( नीना गौतम कुल्लू) जिला की सैंज उपतहसील को राष्ट्रीय राजमार्ग
और जिला मुख्यालय से जोडऩे बाला लारजी-सैंज मार्ग शुक्रवार रात को फिर से बंद हुआ। बहुचर्चित पागलनाला रात करीब दो बजे मिटटी और पत्थर के मिश्रण के रूप में पूरी सडक में फैला गया जिससे रास्ता करीब छह घंटे बंद रहा।
सड़क बंद होने से हमेशा की तरह शनिवार सुबह लगभग चार बजे से ही सड़क के दोनों ओर गाडिय़ों की कतार लग गई। घाटी की पंद्रह पंचायतों को जोडऩे बाली लारजी-सैंज सड़क के बंद होने से घाटी के किसान-बागवान रोजाना परेशान हो रहे हैं। उधर, शनिवार सुबह जहां अपने उत्पाद को मंडियों के लिए ले जा रहे किसानों की गाडिय़ां फंसी रही वहीं, सैंज से मनाली जा रहे करीब बीस बच्चे यातायात बाधित होने से तलाड़ा गांव के साथ लगते पागलनाला में फंस गए।
मनाली जा रहे धनंजय शर्मा, छेरिंग, लाकपा, हेमंत, पासंग व नुमो ने कहा कि वे सभी अपने साथियों के साथ मनाली में आये धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद लेने जा रहे थे लेकिन पागलनाला में सड़क बाधित होने से उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन किया लेकिन डेढ़ घंटा बीतने पर भी जब कोई हल न निकला तो सभी लड़के दृलडकियों ने जेब से पैसे इक_े करके मशीन हायर की और अपने खर्चे पर सड़क खोली|
वहीं, सैंज संयुक्त संघर्ष समिति ने लोकनिर्माण विभाग के इस रवैये पर सरकार को खूब घेरा स समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, महासचिव शेर नेगी, उपाध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष गोबिंद ठाकुर एवं नारायण चौहान, सलाहकार मोती राम पालसरा, जय विहारी लाल सचिव सुरेश कुमार, तथा मोती राम कटवाल, लाल दास, राजेश शर्मा, सोशल मिडिया प्रभारी गवीश शर्मा ने कहा कि सड़क की बहाली के लिए बच्चों
द्वारा अपने पैसे खर्च करना निंदनीय है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और सरकार की भेदभावपूर्ण नीति साफ नजर आ रही है।
अध्यक्ष महेश शर्मा एवं महासचिव शेर नेगी ने कहा कि इन दिनों
किसानों-बागवानों की पूरे वर्ष की मेहनत मंडियों में पहुंच रही है सरकार
और विभाग की सुस्ती से इस मेहनत पर पानी फिर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पागलनाला से निपटने के लिए विशेष प्रबंध नहीं किए तथा आमजनता को ऐसे ही परेशान करते रहे तो संघर्ष समिति आन्दोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।
पागलनाला में आ रहे मलबे को लगातार हटाया जा रहा है। शुक्रवार रात को भी 11 बजे सड़क बहाल की गई थी लेकिन देर रात को कुछ समय के लिए सड़क बंद रही जबकि सुबह से इसी स्थान पर एक मशीन रखी है : डीसी चंदेल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग लारजी।