हिमाचल में नई सरकार बनने के बाद काफी बातें हो रही थी कि अवैध निर्माण को लेकर सरकार शक्त है लेकिन इसकी पोल पामलपुर में खुलती नजर आ रही है। जहां पर बिना नक्सा पास किए ही बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। ये मामला पालमपुर के गांव डिफरपट्ट का है जहां पर कविता ने आरोप लगा कि यहां पर ध्यान चन्द पुत्र चौधरी राम जो बिना नक्शा पास किए जोर जबरदस्ती के बील्डिंग के ऊपर बील्डिंग का निर्माण कर रहा है। ऊपर से कविता के परिवार ने काम रूकवाने के लिए बोला तो धमकी देने लगा कि दम है तो रूकवा सकते हो ता रूकवा लो में नहीं रोकूगा काम।
इस पर जब कविता ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग पालमपुर को 1 फरवरी को शिकायत पत्र दिया लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। कार्यवाही ना होने से परेशान कविता ने एक बार फिर से 3 फरवरी को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग पालमपुर को शिकायत पत्र दिया। जिस पर भी विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद कविता ने हिमाचल मिडिय़ा का सहारा लिया और उन्होने विभाग की तरफ से हो रही लापरवाही को लेकर बताया।
इसके बाद पत्रकार मौके पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग पालमपुर के ऑफिस में पहुंचे । जहां पर कैमरे के सामने विभाग ने कहा कि हम सिर्फ नोटिस भेज सकते है। इसके इलावा कुछ नहीं कर सकते । जब संवाददाता ने बात कि तो उन्होने बताया कि हम एक्शन के तौर पर बिजली विभाग और पानी विभाग को नोटिस दे देते है कि ये लोग अवैध निर्माण कर रहे कि तो इनकी बिजली पानी काटा जाए। जिस पर बिजली विभाग के SDO से बात की गई हो उन्होने कहा कि आज या कल में इनकी बिजली काट दी जाएगी। अब दिखना होगा कि विभाग क्या कार्यवाही करता है।