विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी,स्त्रोत में पानी की नहीं कोई कमी कर्मचारी नहीं कर रहे काम

( धनेश गौतम )  मणिकर्ण घाटी के जल्लूग्रां  गांव के लोग आजकल पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले 15 दिनों से गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है और विभाग के कर्मचारी गहरी नींद में सोए हुए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें शीघ्र पानी बहाल नहीं किया गया तो वे धरना पर्दर्शन करेंगे और आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।

आरोप है कि सिर्फ  तीन रसूखदार घरों को ही पानी सप्लाई हो रहा है और बाकी गांव के लोग पानी को तरस रहे हैं। जिस कारण लोगों को 5 से 10 किलोमीटर दूर से पानी उठाकर लाना पड़ रहा है। जिनके पास अपने वाहन है वे तो वाहनों में पानी लाने में सक्षम है लेकिन जिनके पास वाहन नहीं है उन्हें पैदल जाकर पानी घर पहुंचना पड़ रहा है। लोग तो जैसे तैसे अपनी प्यास बुझा रहे हैं लेकिन पशुधन को पानी नसीब नहीं हो रहा है। वार्ड पंच किशन शर्मा ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है।

You may also likePosts

जलुग्रां निवासी जगरनाथ शर्मा, ओम चंद कपूर, प्यारेलाल शमा, मुरली प्रकाश महंत, गिरधारी लाल शर्मा, भीष्म देव शर्मा,अमरनाथ शर्मा,दौलत राम शर्मा,नरेश कपूर आदि ने बताया कि यहां पर 100 परिवार रहते हैं और इसके अलावा स्कूल,डिस्पेंसरी आदि भी है। गांव के लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। इसके अलावा डिस्पेंसरी में पूरे क्षेत्र के लोग इलाज करने आते हैं उन्हें भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां तैनात आईपीएच विभाग के कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं और न ही लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। कुछ रसूखदारों को पानी लगातार दिया जा रहा है और गांव के लोग प्यासे हैं जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश हैं।

लोगों ने बताया कि उन्हें किलटे में वर्तन डालकर पीने का पानी कोसों दूर से भरकर लाना पड़ रहा है और पूरा पूरा परिवार इसी काम में जुटा हुआ है। नहाना धोना तो दूर की बात यहां पीने के लिए लोगों को बूंद-बूंद को तरसना पड़ रहा है और विभाग के कर्मचारियों को ग्रमीणों पर थोड़ी सी भी दया नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक उपायुक्त व सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए और अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि यहां के पानी को शीघ्र बहाल किया जाए।

गांव के लोगों ने धमकी दी है कि उन्हें शीघ्र पानी बहाल नहीं किया गया तो वे धरना पर्दर्शन करेंगे और आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। उधर इस विषय में एक्सईएन भरत भूषण गोयल का कहना है कि उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आई यदि ऐसा है तो शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एसडीओ को इस बारे में सही जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा है तो शीघ्र करवाई की जाएगी। एसडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि पानी शीघ्र बहाल करें। लापरवाह कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। एसडीओ को इस बारे में सही जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं : भरत भूषण गोयल एक्सईएन

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!