(ज्योति ठाकुर) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छह मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के सचिव अश्विनी राज शाह ने बताया कि आठवीं की राज्य मुक्त विद्यालय, दसवीं और जमा दो कक्षा की नियमित, राज्य मुक्त
विद्यालय, श्रेणी सुधार, अनुपूरक और अतिरिक्त विषयों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सुबह के सत्र में 8.45 बजे से 12 बजे तक और राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं सायंकालीन सत्र में पौने दो से पांच बजे तक होंगी।
दसवीं की डेटशीट (नियमित, अनुपूरक, श्रेणी सुधार)
सात मार्च – अंग्रेजी
नौ मार्च- हिन्दी
10 मार्च- फाइनांशियल लिटरेसी
12 मार्च- संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू, पंजाबी
14 मर्च- सामाजिक विज्ञान
16 मार्च- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
19 मार्च- गणित
20 मार्च- कला-ए (स्केल एवं ज्योमिती), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंट्स आफ बिजनेस, एलिमेंटस आफ बुक किपिंग, टाइप राइटिंग-अंग्रेजी या हिन्दी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थकेयर, आईटी अनेबल्ड सर्विसिज, ट्रेवल टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजूकेशन वोकेशनल, बैंकिग, फाइनांस सर्विसेज एवं इंश्योरेंस, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट।
दसवीं की डेटशीट (एसओएस)
सात मार्च- अंग्रेजी
नौ मार्च- हिन्दी
10 मार्च- फइनांशियल लिटरेसी
12 मार्च- संस्कृत, उर्दू, पंजाबी
14 मार्च- सामाजिक विज्ञान
16 मार्च- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
19 मार्च- गणित
20 मार्च मंगलवार- कला-ए (स्केल एवं ज्योमिती), गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंट्स आफ बिजनेस, एलिमेंट्स आफ बुक किपिंग, टाइप राइटिंग-अंग्रेजी या हिन्दी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्यूरिटी, रिटेल, हेल्थकेयर, आईटी अनेबल्ड सर्विसिज, एग्रीकल्चर, ट्रेवल टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन वोकेशनल, बैंकिग, फाइनांस सर्विसिज एवं इंश्योरेंस, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट।
जमा दो कक्षा की डेटशीट (नियमित, अनुपूरक, श्रेणी सुधार)
छह मार्च- अंग्रेजी
सात मार्च- ह्यूमन ईकोलॉजी एवं फैमिली साइंस
आठ मार्च- पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन
नौ मार्च- केमिस्ट्री, डांस (कथक, भारत नाट्यम), फाइन आर्ट्स- पेंटिंग, ग्राफिक, स्कल्पचर एवं अप्लाइड आर्ट्स
10 मार्च- इकोनोमिक्स
12 मार्च- हिन्दी
13 मार्च- बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, फ्रेंच, उर्दू
14 मार्च- फिलोसिफी
15 मार्च- पॉलीटिकल साइंस
16 मार्च- अकाउंटेंसी, फिजिक्स
17 मार्च- हिस्ट्री
19 मार्च- फाइनांशियल लिटरेसी
20 मार्च- मैथेमेटिक्स
21 मार्च- कंप्यूटर साइंस आईपी
22 मार्च- फिजिकल एजुकेशन, योगा
23 मार्च- सोशियोलॉजी
24 मार्च- फिजियोकलोजी
26 मार्च- संस्कृत
27 मार्च- ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, आईटी अनेबल्ड सर्विसिज, एग्रीकल्चर, रिटेल, ट्रेवल एवं टूरिज्म।
28 मार्च- जियोग्राफी
29 मार्च- म्यूजिक- हिंदुस्तानी वोकल, हिंदुस्तानी इंस्ट्रूूूमेंट मेलोडिक, हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंट परक्यूशन।
जमा दो कक्षा की डेटशीट (एसओएस)
छह मार्च- अंग्रेजी
सात मार्च- ह्यूमन ईकोलॉजी एवं फेमिली साइंस
आठ मार्च- पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन
नौ मार्च- केमिस्ट्री
10 मार्च- इकोनोमिक्स
12 मार्च- हिन्दी
13 मार्च- बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, उर्दू
15 मार्च- पॉलीटिकल साइंस
16 मार्च- अकाउंटेंसी, फिजिक्स
17 मार्च- हिस्ट्री
20 मार्च- मैथेमेटिक्स
21 मार्च- कंप्यूटर साइंस आईपी
22 मार्च- फिजिकल एजूकेशन
23 मार्च- सोशियोलॉजी
26 मार्च- संस्कृत
27 मार्च- ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, आईटी अनेबल्ड सर्विसिज, एग्रीकल्चर, रिटेल, ट्रेवल एवं टूरिज्म।
28 मार्च- जियोग्राफी
आठवीं एसओएस परीक्षा की डेटशीट
छह मार्च- संस्कृत
आठ मार्च- गणित
10 मार्च- अंग्रेजी
12 मार्च- सामाजिक विज्ञान
14 मार्च- विज्ञान
14 मार्च- हिन्दी
17 मार्च- कला- ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट, गृह विज्ञान