(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में पत्रकार का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने व उसकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले में मुख्य आरोपी व् यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रधान परविंद्र सिंह को अदालत से चोदह दिन की न्यायिक हिरासत में नाहन कारागार भेज दिया गया है । पुलिस ने परविंद्र को कोर्ट मे पेश किया था | परमिंदर सिंह की पुलिस रिमांड के दोरान उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी व उससे अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये गये |
वही पत्रकार का अपहरण , मारपीट, कुकर्म व मूवी बनाने व बलात्कार के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देने के मामले में इस मामले में यूथ ब्रिगेड के प्रधान व एनी सदस्यों आरोपी इंदरजीत सिंह मिक्का , दर्शन सिंह खालसा , प्रेम पाल वर्मा, दीपक दुबे व सुनील पुंडीर को हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है |
गोरतलब है की सोनू रिक्शा चालक के साथ अपहरण कुकर्म व मारपीट मामले में हाई कोर्ट के कार्येकारी मुख्य न्यायधीश की अगुवाई वाली बेंच में पी आई एल चल रही है | इसी पी आई एल में पत्रकार नगेंदर तरुण की शिकायत भी दाखिल की गयी थी जिसमे एक महिला सहित यूथ ब्रिगेड के गुंडों के खिलाफ शिकायत की गयी थी जिसके बाद पुलिस ने हाई कोर्ट के दबाव में एफ आई आर दर्ज की थी व मुख्य आरोपी यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था |
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रमोद चौहान ने बताया कि परमिंदर सिंह को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था जहा से उसको चोदह दिन की न्यायिक हिरासत में नाहन कारागार भेज दिया गया है | वही अपराध में प्रयुक्त की गयी आरोपी दीपक दुबे की कार को भी जप्त किया गया है | वही एक अन्य मामले में आरोपी इंदरजीत सिंह मिक्का की सकोर्पियो कार को भी जप्त कर लिया गया है व उससे व अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है व =हथियार भी जप्त किये जा रहे है |