पांवटा साहिब : पत्रकार के साथ हुए अपहरण , मारपीट , कुकर्म मामलें में यूथ ब्रिगेड का पूर्व अध्यक्ष परमिंदर सिंह ढिल्लो गिरफ्तार

 

(जसवीर सिंह हंस   ) हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुंडों द्वारा पत्रकार सहित कई लोगो के साथ भी एक कमरे में गलत काम किया गया था  | पत्रकार  वाले मामले में एक महिला जिसका नाम मानसी बताया जा रहा है सहित कई  गुंडे शामिल थे |  पत्रकार नागेन्द्र तरुण की पिटाई केवल इसलिए की गयी की उसने सच्ची खबरे प्रकाशित की थी |

इस मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद  के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरोपी परमिंदर सिंह ढिल्लो को गिरफ्तार कर लिया  है |  अधिकारियों के अनुसार अभी इस मामले में जाँच की जा रही है |इस मामले में कुछ आरोपियों को हाई कोर्ट से 7 मई तक अग्रिम जमानत मिल गयी है |

सच लिखने की सजा उसको ये मिली की गुंडे उसको उठाकर ले गये व उसका वो हाल  किया कि वो डर के मारे सहम गया व  कुछ बोल नहीं सका पत्रकार नगेंदर तरुण ने बताया कि उनकी वो पुरानी बाते याद करके रूह काप उठती है व उनकी  तस्वीरे देखकर कुछ लोग रो पड़े की ऐसी गुडागर्दी तो गलत है जिन्होंने ऐसे किया उनको फांसी दे देनी चाहिए |

कुछ लोग अब भी गुन्हेगारो को बचाने में लगे है परन्तु सायद जब उनके या उनके परिवार के साथ ये सब होगा तब उनको समझ  आयेगा | पुरे शहर को  पता है कि गुंडों ने पत्रकार व अन्य लोगो के साथ क्या गलत  नहीं क्या व गुडागर्दी की  थी  |वही कुछ समाज के दुष्ट लोग फेसबुक पर इनको समर्थन दे रहे थे जिसके सबुत पुलिस व हाई कोर्ट को दे दिए गये है हो सकता है पुलिस उनसे भी पूछताछ करे |  मामले में एस एच ओ   अशोक चौहान का कहना है मारपीट , कुकर्म के  आरोपी परमिंदर सिंह ढिल्लो को गिरफ्तार कर लिया गया है  कल उसको कोर्ट में पेश किया जायेगा |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!