उपमंडल पांवटा साहिब में रिक्शा चालक का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक कुकर्म करने व उसकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। परविंद्र सोमवार तक अग्रिम जमानत लेने में कामयाब हो गया है। वहीं हैरानी की बात यह है कि पुलिस विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल अदालत ने मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह की सोमवार तक अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। गौर हो कि एक सप्ताह पहले एक रिक्शा चालक का पहले अपहरण किया गया। उसके बाद कुकर्म और बेरहमी के साथ पिटाई की गई थी। इसके बाद रिक्शा चालक को बद्रीपुर में फैंक दिया गया था। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने प्राप्त कर ली थी।
इस मामले में यूथ ब्रिगेड के चेयरमैन आरोपी परविंद्र सिंह, शेरा, राजा, टोनी एक सप्ताह से फरार चल रहे थे और पांवटा पुलिस की टीमें पंजाब की खाक छान रही थी, लेकिन शुक्रवार को जिला न्यायालय में मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार तक मंजूर कर ली है। उधर जब इस बारे में एसपी सिरमौर रोहित मालपानी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में किसी भी आरोपी की अग्रिम जमानत की जानकारी नहीं है।