परवाणू की समस्याएं सुलझाने के लिए सौ दिन का लक्ष्य निर्धारित होगा

( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परवाणू शहर एवं औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सौ दिन का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य पर विभागवार चर्चा बजट सत्र के तुरंत बाद परवाणू में आयोजित की जाएगी। डॉ. सैजल गत सांय कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में उद्योग तथा जिला प्रशासन के मध्य आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि परवाणू हिमाचल का प्रथम औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ राज्य का प्रवेश द्वार भी है। इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाना प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह समझना होगा कि ऐसी बैठकें लक्ष्य निर्धारित करने एवं समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बजट सत्र के तुरंत बाद आयोजित होने वाली बैठक में सभी अधिकारी भाग लेना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।

You may also likePosts

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि परवाणू शहर में सड़कों की मुरम्मत एवं रखरखाव के लिए शीघ्र ही नगर परिषद परवाणू को 10 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि परवाणू में संपर्क सुविधा के विस्तार एवं उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वे शीघ्र ही केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को आश्वस्त किया है कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

डॉ. सैजल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर हल होने वाली समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर सुलझने वाली समस्याओं के विषय में वे मुख्यमंत्री सहित उद्योग मंत्री से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्रीय स्तर पर सुलझने वाले मामलों को केंद्र सरकार से उठाएगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सोलन जिले का परवाणू तथा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र प्रदेश की राजस्व राजधानी है। यह समूचा क्षेत्र प्रदेश को आय एवं रोजगार प्रदान करने का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सोलन जिले एवं परवाणू तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के महत्व को समझना होगा। अधिकारियों को अपने रवैये में बदलाव लाना होगा तथा सकारात्मकता एवं जनहित की भावना से कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल को पूरे देश में विकास का पुरोधा बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लाया गया प्रथम बजट इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।डॉ. राजीव सैजल ने परवाणू उद्योग संघ को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही क्षेत्र की सड़कों को सुधारा जाएगा, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ठीक होगी, शहर एवं साथ लगते क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं सृजित होंगी तथा कामगारों के लिए छात्रावास एवं अन्य आवासीय सुविधाएं निर्मित करने पर बल दिया जाएगा।

परवाणू उद्योग संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उद्योग जगत की आकांक्षाओं एवं क्षेत्र की परेशानियों से उन्हें अवगत करवाया। संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल सहगल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर, नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष दौलत ठाकुर, कैप्टन राजेंद्र ठाकुर, कैप्टन आलोक, अन्य पदाधिकारी, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, पुलिस उप अधीक्षक रमेश शर्मा, क्षेत्र के उद्योगपति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!