पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव बंढेरू मे विजिलेंस बिभाग की टीम ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत छापा मारकर रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा विजिलेंस विभाग के एस . पी . विमल गुप्ता ने बताया कि महेश सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सिदपुरघाड ने एक विजिलेंस विभाग मे शिकायत की थी कि बंढेरू मे तैनात पटवारी ने भुमि विभाजन करने की एवज मे 20 हजार रुपए की मांग की थी लेकिन आपसी बातचीत कर दस हजार रुपए मे रिश्वत लेने की बात पक्की हुई ।
जिसमें विजिलेंस विभाग ने एक टीम का गठन किया जिसकी अगुवाई विजिलेंस विभाग के डी . एस . पी . रणधीर सिंह , इंस्पेक्टर देस राज , तुलसीराम , की टीम ने आज पहले ही योजनावद तरीके से जाल बिछा दिया और महेश सिंह रिश्वत लेते हुए पंकज दीपक शर्मा पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया जिस पर विजिलेंस विभाग की टीम के सामने पटवारी पंकज दीपक शर्मा ने रिश्वत लेने की बात को स्वीकार कर लिया ।इस सम्बंध मे एस. पी . विजिलेंस धर्मशाला विमल गुप्ता ने कहा कि पंकज दीपक शर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल स्पेशल कोर्ट धर्मशाला मे पेश किया जाएगा ।