सिरमौर जिला के पच्छाद विकास खंड की दुर्गम पंचायत नेरी नावण के चुन्नर गांव मेें एक व्यक्ति से सरकारी सीमेंट पकडा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पच्छाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनर गांव में एक व्यक्ति लोक निर्माण विभाग के सरकारी सीमेंट से अपने घर का निर्माण कार्य करवा रहा है। शुक्रवार को चुनर निवासी सुनील कुमार पुत्र रत्न सिंह निर्माणाधीन घर का लैंटर डालने की तैयारी में थी।
इसी दौरान पच्छाद पुलिस ने मौके पर दबिश दे कर सरकारी सीमेंट जब्त कर लिया। पच्छाद पुलिस ने मौके से सरकारी सीमेंट के 12 बैग बरामद किए हैं। साथ ही लैंटर के लिए तैयार की गई सामग्री को लेकर भी जांच शुरू की है। आशंका जाहिर की जा रही है कि लैंटर डालने के लिए 30 सरकारी सीमेंट के कट्टे लाए गए थे। 18 कट्टे का इस्तेमाल सामग्री को तैयार करने के लिए किया जा चुका था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि किस ठेकेदार या फिर किस स्त्रोत से सरकारी सीमेंट सुनील कुमार पुत्र रतन सिंह के घर पहुंचा था। उधर पच्छाद पुलिस थाना के एसएचओ बीरू अहमद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील कहां और किस से सरकारी सीमेंट ले कर आया और घर निर्माण में इसका प्रयोग कर रहा था, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मौके से सरकारी सीमेंट के 12 बैग बरामद हुए हैं।