( धनेश गौतम ) पिछले लंबे समय से पीने के पानी के लिए तरस रहे ग्राम पंचायत कोटला के लौल गांव के लोगों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। अब 9 लाख रूपए की धनराशि से लौल गांव के लोगों की प्यास बुझने जा रही है। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने गांव के लोगों को आश्वसत किया है कि उनके गांव तक उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।
इस योजना के लिए उपायुक्त ने 9 लाख की पहली किस्त जारी भी कर दी है। सोमवार को ग्राम पंचायत कोटला के प्रधान टिकम राम की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल पहले विधायक सुरेंद्र शौरी से मिला और उसके बाद विधायक ने उपायुक्त को गांव के बारे जानकारी दी। इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कुल्लू से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में ग्राम पंचायत कोटला के प्रधान टिकम राम के अलावा लोक सिंह पालसरा, लीलामणी गूर, खेम राज, बुद्धि सिंह नेगी, डावे राम, बेद व्यास, निरत सिंह, भाग सिंह, लोत राम, बीहारी लाल, सुख देव, यशवंत सिंह, दिले राम, वार्ड सदस्य वेद राम, रूकमणी, महिला मंडल प्रधान हुक्मी देवी, वंती देवी, निर्मला देवी, आशा देवी आदि शामिल थे। इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र खड़ीयूण से लौल गांव के लिए उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज ही इसके लिए धनराशि जारी कर दी गई है और विभाग के अधिकारियों को इस पर शीघ्र काम करने के आदेश दिए गए हैं। उधर, गांव के लोगों ने विधायक सुरेंद्र शौरी व उपायुक्त यूनुस का आभार प्रकट किया है। गौर रहे कि इस गांव के लोग लंबे समय से पेयजल समस्या से जुझ रहे थे। पार्वती परियोजना के निर्माण कार्य के कारण हुई ब्लास्टिंग व टनलों के निर्माण से यहां के प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गए हैं। जिस कारण ग्राम पंचायत कोटला व चकुरठा के कई गांवों में पानी की भारी किल्लत हो रही है। अब उपायुक्त ने एक गांव की समस्या का हल कर दिया है। उधर, गांव के लोगों में अब खुशी का माहौल है।