पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा के तानाशाह प्रिंसिपल को शीघ्र हटाया जाना चाहिए ताकि सरकार व मीडिया के बीच में खाई पैदा न हो। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल राज्य के अध्यक्ष धनेश गौतम ने कही।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना तभी की जा सकती है जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्रता हो और लोकतंत के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता को कुचलने का हक किसी को नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य तभी ठीक रह सकता है जब कॉलेज का माहौल लोकतांत्रिक ब्यवस्था में हो और प्रदेश की जनता व सरकार की सेहत भी तभी ठीक रह सकती है जब ऐसे संस्थानों से अच्छे डॉक्टर बन कर बाहर आएंगे।
धनेश गौतम ने कहा कि चंबा में जो मेडिकल कॉलेज व मीडिया के बीच तकरार चली है वह भविष्य के लिए ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ प्रिंसिपल के तानाशाही रवैये से पैदा हुआ है और जिस तरह से मीडिया का मेडिकल कॉलेज के अंदर प्रवेश वर्जित है उससे स्पष्ट है कि कॉलेज परिसर के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया वही लोग घबराते हैं जो गलत काम करते हैं और वही लोग मीडिया के खिलाफ होते हैं जिनकी मंशा संस्थान के प्रति ठीक न हो।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस प्रकरण से भलीभांति परिचित है और चंबा दौरे के दौरान उन्हें सब मालूम पड़ चुका है। उन्होंने कहा कि इसका एक ही समाधन नजर आ रहा है कि प्रिंसिपल को हटा दिया जाए और वहां पर मीडिया फ्रेंडली प्रिंसिपल की तैनाती की जाए तभी मीडिया और सरकार के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बन सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया को कोई फर्क नहीं पड़ता मीडिया कॉलेज के अंदर की खबरें बाहर बैठकर भी निकाल सकती है लेकिन इसमें किरकिरी होगी तो सिर्फ सरकार की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया फ्रेंडली सीएम है और हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वाश भी है कि वे इस मामले का समाधान शीघ्र करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि माहौल ऐसा ही रहा तो सरकार को पूरे प्रदेश में मीडिया के आक्रोश का कोपभाजन झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मीडिया अपने कर्तव्य का निर्वाहन बखूवी कर रहा है और यहां का मीडिया निष्ठावान तो है ही साथ ही स्टीक व निर्भीक पत्रकारिता के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है। मीडिया का कार्य सरकारी खामियों को उजागर करना है ताकि सरकार उन खामियों को दूर कर सके। तभी स्वस्थ लोकतंत्र की मर्यादा कायम रहती है।
- उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हर भक्त मीडिया की आवाज़ को उठाती है ताकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी मजबूत रहे। उन्होंने एक बार सरकार से फिर मांग की है कि चंबा जिला के इस मामले को शीघ्र सुलझाया जाए।