शिमला की तर्ज पर कुल्लू में भी पत्रकार कल्याण कोष गठित

प्रेस क्लब ऑफ शिमला की तर्ज पर प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने भी पत्रकार कल्याण कोष का गठन कर लिया है। वरिष्ट पत्रकार एवं प्रेस क्लब के वरिष्ट उपाध्यक्ष अनिल कांत शर्मा को कल्याण कोष का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इसके सक्रिय मेंबर रहेंगे।

प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों के कल्याण के लिए यह कोष महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। खासकर पत्रकारों की  आकस्मिक मौत एवं अनहोनी घटनाओं पर उनके परिजनों को आर्थिकी तौर पर फौरी राहत दी जाएगी। यह फौरी राहत प्रेस क्लब के सदस्यों को तो मिलेगी ही साथ ही जो क्लब के सदस्य नहीं होगे और जिला में कार्यरत होंगे उन्हें भी कोर कमेटी की बैठक के बाद यह सुविधा प्रदान करवाई जाएगी।

You may also likePosts

इसके अलावा यदि कोष में अधिक धन हुआ तो पत्रकारों के अलावा अन्य जरूतमंदों को भी सहायता दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस कोष में सबसे पहले प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के सभी सदस्य न्यूनतम 500 रूपए जमा करेंगे। इसके अलावा जो सदस्य 500 से अधिक धन देना चाहते हैं उनका भी स्वागत रहेगा। उन्होंने बताया कि जो प्रेस क्लब के सदस्य नहीं हैं वे भी इस कोष में ऐछिक अनुदान कर सकते हैं।

इसके अलावा कोष के लिए अन्य लोगों से भी अनुदान मांगा जाएगा ताकि कोष को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पत्रकार कल्याण कोष समाज के हर पत्रकार की भलाई के लिए बनाया गया है और उम्मीद की गई हैं कि इस कल्याण कोष में धनराशि सदस्यों के अलावा अन्य लोग व संस्थान भी करेंगे। प्रधान धनेश गौतम ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के अलावा जिला के आम पत्रकारों से इस कल्याण कोष को कामयाब बनाने के लिए सहयोग की उम्मीद की हैं। उन्होंने कहा कि इस कल्याण कोष में जो भी धन जमा करेगा उसकी फोटो, नाम समाचार पत्रों, प्रेस क्लब के फेसबुक पेज के अलावा अन्य सोशल मीडिया में भी प्रकाशित की जाएगी।

  1. जो गुप्तदान देना चाहता है उसकी फोटो व नाम प्रकाशित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोष के लिए जो सबसे अधिक धन संग्रहित करेगें उन्हें प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा और यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के सदस्य या अन्य लोग प्रधान अनिल कांत शर्मा, पीआरओ बालकृष्ण शर्मा के पास धन जमा कर सकते हैं इसके अलावा प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के खाता संख्या 20006026172 कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में जमा कर सकते हैं और उसकी रसीद प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू को देनी पड़ेगी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!