(जसवीर सिंह हंस ) चंबा पुलिस द्वारा गठित पीओ सैल ने सरकाघाट मंडी से एक उद्घोषित महिला अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. महिला की पहचान नीलम देवी पत्नी बिन्द्रो राम निवासी लडबाह पोस्ट ओफ्फिस लिग्गा तहसील सलूणी के रूप में हुई है |
गौरतलब है कि उक्त महिला और इसके पति के खिलाफ वर्ष 2010 में थाना किहार में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. न्यायलय में हो रही सुनवाई में उक्त महिला का पति तो हाजिर हो रहा था लेकिन ये महिला तब से न्यायलय में पेश नहीं हो रही थी. इसका संज्ञान लेते हुए उक्त महिला को गत वर्ष अदालत ने उद्घोषित अपराधी घोषित किया था. तब से चंबा पुलिस की पीओ सैल महिला की तलाश में जुटी हुई थी |
गौरतलब है कि उक्त महिला अपने दो बच्चों को छोड़ कर भूमिगत हो गई थी. इस दौरान ये महिला कुछ समय के लिए जम्मू के बन्नी में रही लेकिन वहां से भी गायब हो गई | इस दौरान पीओ सैल को इसके मंडी जिला के सरकाघाट में होने की पुख्ता सूचना मिली | पीओ सैल ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर उक्त महिला को धर दबोचा | इसे अब चंबा अदालत में पेश करने की आगामी कार्यवाही की जा रही है | एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने खबर की पुष्टि की है.