पांवटा साहिब : जोरदार धमाका , डेंटल के इंटर्नशिप छात्र की मौत

( जसवीर सिंह हंस ) आज कुंजा मतरालियों के एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में मंडी के रहने वाले 24 साल के जितेंद्र की मौत हो गई है। बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर चुका जितेंद्र इस समय इंटर्नशिप कर रहा था। डेढ़ बजे तक जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ था। इसके बाद अपने किराए के कमरे में चला गया। जितेंद्र मूलत: मंडी के सरकाघाट का रहने वाला था  |

मौके पर पहुची पुलिस ने जितेंद्र के शव को शवगृह में रखवा दिया है व कमरे को सील कर दिया है पुलिस की छानबीन में पाया गया है कि कमरे में पूरी बिजली की वायरिंग में आग लग चुकी है व पुरे घर में करंट आ रहा था बिजली कर्मियों को भी मोके पर बुलाया गया है । अभी तक पुलिस धमाके के कारणों को लेकर स्पष्ट नहीं है। लिहाजा कमरे को सील करने के बाद फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि कमरे के भीतर पूरा सामान जल गया है । उन्होंने माना कि आसपास के लोगों ने जोरदार धमाका सुनने की बात कही है। पड़ोसियों ने यह भी  बताया कि धमाके की आवाज इतनी भयंकर थी कि आसपास रहने वाले लोग सहम गए

एसपी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि कारणों का खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।    जितेंद्र के माता-पिता पंजाब के जालंधर में रहते हैं जितेंदर के दोस्तों ने बताया की उनको फ़ोन पर जन्करोई दे दी गयी है

 

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!