पांवटा साहिब में अवैध शराब की भट्टियो को रोकने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है | जगलो व अन्य कई जगह में जहरीली शराब निकलने के अवैध अड्डे बने हुए है व इन्ही अड्डो से शहर के विभिन्न अड्डो तक शराब पहुचाई जाती है जहा से ये शराब लोगो को गिलास के हिसाब से बेचीं जाती है व ये नकली व जहरीली शराब सस्ती होने के कारण आम व गरीब तबका इसका सेवन करता है इन अड्डो में कुछ तो शहर के बीच में ही चल रहे है | देसी भाषा में इसको ( कच्ची दारू ) भी बोला जाता है परन्तु पांवटा पुलिस सबकुछ जानते हुए भी इन सबको रोकने में विफल साबित हई है |
पांवटा साहिब के ग्राम नघेता में मिलावटी शराब पीने से एक युवक नीता राम की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय नीता राम पुत्र बल्ली राम निवासी नघेता व सचिन पुत्र राजेंद्र तोमर निवासी भैला को आज सुबह तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पहुंचते ही डाक्टर ने नीता राम को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया तथा सचिन की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक प्रातः क्रिकेट देखने गए थे। वहीं पर दोनों ने शराब पी परंतु कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी ही और दोनों अपने-अपने घर चले गए। ज्यादा तबीयत बिगड़ती देखकर घर वाले तुरंत ही दोनों को पांवटा स्थित सिविल अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों ने पाया कि एक युवक की मौत हो गई है तथा दूसरे की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है तथा प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन रैफर कर दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है