मेरिको उद्योग की पार्किंग से बाइक चोरी

(विजय ठाकुर)बद्दी। पुलिस थाना बद्दी के तहत बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र दीना नाथ निवासी बिलासपुर ने बयान दर्ज करवाया है कि वह सुबह 6:30 मेरिको कंपनी में गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक (एचपी-22-टी-9537) को उद्योग के बाहर पार्किंग में खड़ा किया था। जब वो 10 मिनट बाद उद्योग से बाहर आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी। उससे सभी संभावित ठिकानों पर अपनी बाइक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। एसपी बद्दी वशेर सिंह चौहान ने बताया कि बद्दी पुलिस ने शिकायत के बाद चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!