(जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर के राजगढ़ – हरिपुधार मार्ग पर बुधवार करीब 2 बजे एक मारुती कर (एच पी -64 5102) आचनक अनियंत्रित होकर दो सो फिट खाई में जा गिरी | जिसमे शिलाई के तीन लोग सवार थे जोकि बुरी तरह से घयाल हो गये है | पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त कार सोलन से हरिपुधार की तरफ जा रही थी लेकिन राजगढ़ लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह और शालाना गाँव के बीचो बिच यह कार पेराफीट को तोडती हुई नीचे जा गिरी |
गाडी में सवार चालक कमल (22 )पुत्र श्याम सिंह निवासी कोटि बोंच तहसील शिलाई ,नरेश (28 )पुत्र जालम सिंह निवासी कोटि बोंच व् नीशा (27)पत्नी नरेश राणा निवासी जरवा तहसील शिलाई को काफी चोटे आई है जिन्हें स्थानीय लोगो व् 108 एम्बुलेंस द्वारा राजगढ़ अस्पताल पहुचाया गया | गनीमत रही की हादसे में किसी को जानी नुक्सान नहीं हुआ अगर यह गाड़ी पेड़ो में टकरा कर नहीं रूकती तो यह गाड़ी निचली सडक में जा गिरती जिसमे कीसी की भी जान जा सकती थी |
सिविल अस्पताल राजगढ़ में मोजूद अध्यक्ष जिला सिरमौर बहुउदेश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता रविदत भरद्वाज ने बताया की इस कार दुर्घटना में चालक कमल को बाजू ,नरेश को सिर व् पीठ व् निशा को भी सिर में काफी चोटे आई है उपरोक्त तीनो को प्राथमिक उपचार दिया गया है | राजगढ़ सिविल अस्पताल में डॉ विक्रम ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया की नरेश व् निशा को सोलन अस्पताल रेफर कर दिया है जबकि चालक कमल को हल्की चोटे आई है जिसे राजगढ़ अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है |