(जसवीर सिंह हस ) आज सुबह 9 बजे SHO देवा नन्द गुलेरिया जी के नेतृत्व में जब सुबह बहराल बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी तो हरियाणा की और से एक डस्टर गाडी न0 HR02AA-8354 से आई जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 15 पेटी अंग्रेजी शराब सीटों के नीचे से बरामद की तथा गाडी के मालिक राजिंदर सिंह पुत्र सतपाल निवासी बाखोली, थाना रादौर,जिला यमुनानगर, हरियाणा उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए SHO देवानंद गुलेरिया ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कारेवाही की जा रही है ।