( जसवीर सिंह हंस ) गत शाम तकरीबन 7:30 बजे सीमा चौहान पत्नी बलवीर सिंह चौहान वार्ड नंबर 1 अमर कॉलोनी बदरीपुर पांवटा साहिब में अपनी गली में कुत्ते को घुमा रही थी । उसी वक्त काले रंग कि पल्सर बाइक पर दो सवार आए और मारपीट कर गले से 2 तोले सोने की चेन को खींच लिया और लेकर फरार हो गए इनके पति खुद भी हिमाचल प्रदेश पुलिस शिमला में एस आई के पद पर कार्यरत हैं अगर पुलिस वाले के परिवार वाले भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा इस पर उन्होंने पुलिस कंप्लेंट कर दी है और पुलिस ने मोके पर पहुच कर तफ्तीश शुरू कर दी है
इस मोहल्ले में पहले भी दो तीन बार चोरी की वारदातें हो चुकी है | शहर में पिछले लगभग 2 माह से अनजान चोरों व चैन स्नेचर गिरोह सक्रिय है इस गिरोह ने बीते कुछ ही दिनों में शहर में चोरी हुआ चेन स्नेचिंग की दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे दिया है | महिला ने आशंका जाहिर की है कि चेंज नेचर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और सही समय पर आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया पीड़ित महिला ने गुहार लगाई है कि चेन स्नेचरों को जल्द पकड़कर सजा दी जाए ताकि भयाक्रांत पावटा के शहरों को खास तौर पर महिलाओं को चोरों और चेन स्नेचरों के भय से मुक्ति मिले |वही शहर के लोगो में दहशत का भी माहौल है तथा महिलाओ ने तो भय के कारण घरो से भी निकलना कम कर दिया है कि कही किसी मोड़ पर बदमाश ना हमला कर दे |