नशा तस्कर को पकड़ने गए पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट व लूट

 

देर शाम पुलिस थाना में सूचना मिली कि गॉव देहग्रा के पास झगड़ा हो रहा है जिसमें गॉव के कुछ लोग मिल कर ड्यूटी पर आये पुलिस कर्मचारियों से मारपीट कर रहे हैं।

उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस थाना का पुलिस दल मौका पर पहुंचा मौका पर पहुंचा तो पाया कि दिनेश कुमार सुपूत्र जगदीश चंद निबासी गॉव मौखरी डाकघर राठी तहसील व जिला चम्बा व गैस लाल के साथ मारपीट की है जिससे इनके सिर व बाजू में गहरी चोटें आई हैं।अन्वेषण के दौरान पाया कि दिनेश कुमार व गैस लाल जो पुलिस थाना सदर चम्बा में बतौर अन्वेषण अधिकारी (SIU-2) में तैनात हैं।

You may also likePosts

दिनाक 2-07-19 को मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के खिलाफ उन्हें सूचना मिली थी जिस पर पुलिस थाना सदर का पुलिस दल गॉव देहग्रा पहुंचा पुलिस दल को देखकर गॉव के कुछ लोग जिनके नाम बशीर मोहमद ,दीन खान ,रमजान,राशिद तथा वशीर मोहमद की दोनों पत्नियां व कुछ अन्य लोग शामिल थे ने मिलकर पुलिस दल के मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार , गैस लाल , आ०हेम राज व आ०विनोद कुमार के साथ मारपीट की व उनकी निजी गाड़ी से दिनेश कुमार का पर्स जिसमें i card, ATM व 350 रुपये थे व गाड़ी के डैश बोर्ड में गैस लाल के रखे 20,000 रुपये को भी चुरा कर ले गए हैं।

जिस पर पुलिस थाना तीसा में दिनेश कुमार के व्यान पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 353,332,147,149,506,392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!