सिरमौर : गोवंश की तस्करी और हत्या के मामले आ रहे है सामने | पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे है सवाल

पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने  एक दिन बाद किया पांवटा साहिब में बछड़ी काटने के केस में मोके का मुआयना | 

वही पांवटा साहिब में बछड़ी काटने को लेकर आज भी विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल की इस विषय को लेकर एक बैठक बुलाई गयी है जिसमे इसमें अपराध शामिल लोग है  उनको कडी से कड सजा मिले और इस हिन्दू विरोधी केश की  निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है ।

गोरतलब है कि गुलाबगढ़ पंचायत  से तीन व्यक्तियों को बछड़ी को काटने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था । जबकि एक की तलाश की जा रही है। फ्रिज से कच्चा मीट भी बरामद कर लिया गया था । । इस घटना में गुलाबगढ़ के रिजवान, इस्लाम व अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरियाद की तलाश की जा रही है।

मामले के बाद धार्मिक उन्माद की आशंका को लेकर भी पुलिस  तैनात है। डीएसपी प्रमोद चौहान पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।  डीएसपी प्रमोद चौहान ने केवल तीन व्यक्तियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। मामले की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, डीएसपी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!