पांवटा साहिब : राम भरोसे है शहर की कानून व्यवस्था |

शातिर चोरों ने आज फिर  पतंजलि की दुकान से करीब 40 हजार रूपए का सामान चोरी कर लिया  है। यह दुकान शमशेरपुर में स्थित है |शमशेरपुर के पतंजलि की दुकान पर चोरों ने तकरीबन 40 हजार रूपए का सामान चोरी कर लिया है। दुकान के मालिक  चंद्रशेखर ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे जब वह अपनी दुकान पर पहुंचें, तो उनकी दुकान के ताले टूटे हुए थे। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला, तो दुकान से देसी घी , आटा, बासंमती चावल, शहद, दालें, दंत मंजन और काफी सामान दुकान से चोरी हो चूका था।

 

You may also likePosts

शहर में चोरी की वारदातें बढ़  रही है परन्तु पुलिस के अफसर तो तो ऐसी खबर लिखने से ही चिढ़ जाते है जबकि चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है व  चोर पुलिस पुलिस  को चुनोती देते नजर आ रहे है वही एक दो  चोर पुलिस के हाथ लगे जरुर है परन्तु फिर भी चोरी की वारदातों पर कोई अंकुश नहीं लग पाया | चोर पुलिस से खोफ नहीं रखते इसका सबूत मशहूर नीलू चोर केस से ही पता चल जाता है जिसने आशिक गिफ्ट स्टोर केस में जमानत मिलने के कुछ दिन बाद ही दूसरी चोरी को अंजाम दे दिया था वो तो मकान मालिक ने उसको और एक साथी को पकड़ लिया नहीं तो वो दोबारा चोरी को अंजाम दे देता |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!