( जसवीर सिंह हंस ) गत रात जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) चम्बा द्वारा राख में नाकाबंदी की गई थी । उसी समय एक व्यक्ति, जिसका नाम मदन कुमार सपुत्र श्री केवल गांव भमल डाकघर राड़ी तहसील व जिला चम्बा, हाथ मे बैग लिए हुए वहाँ से पैदल जा रहा था जो पुलिस को देख कर घबरा गया । शक के आधार पर पुलिस दल ने उपरोक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें 730 ग्राम चरस पायी गयी ।
जिस आधार पर पुलिस थाना सदर चम्बा में उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । उपरोक्त कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति, गिट्टू सपुत्र दलीप सिंह गांव राख तहसील व जिला चम्बा, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर व एक गाड़ी (पिकअप) में 20/25 लोग लेकर आया और पुलिस दल के साथ बहस की व हाथापाई की जिससे की उपरोक्त अपराधी मौके से भागने से सफल हो गया ।
उपरोक्त गिट्टू के खिलाफ भी पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 353, 332, 147, 149, 225, 427, 382 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । उपरोक्त गाड़ी (पिकअप) को पुलिस ने अपने कब्जे में ले किया है । मामले कि पुष्टि करते हुए चंबा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि मुकदमा में आरोपी की तलाश व आगामी कार्यवाही जारी है ।