हिमाचल प्रदेश सरकार के सीपीएस विनय कुमार ने पिछले 3 दिनों से नाहन विधानसभा क्षेत्र में चल रही विधायक डा. राजीव बिन्दल की सत्ता परिवर्तन यात्रा को फ्लाप करार दिया है। सीपीएस ने विधायक राजीव बिन्दल की इस यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नाहन सहित पूरे प्रदेश की जनता बिन्दल के इस ड्रामे से भली-भांति परिचित है क्यूंकि वे अक्सर चुनावों को पास आता देख इस तरह के खेल करते रहते हैं। परंतु इन सब हथकण्डों से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पडता। मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जो विकास कार्य सिरमौर जिले में किये हैं वे उन्हें क्यूं दिखाई नहीं देते। इस तरह से सडकें जाम करके व मिनी सचिवाल्य के आगे धरना देकर बिन्दल सिर्फ जनता व प्रशासन का वक्त बर्बाद कर रहे हैं जोकि उनकी पुरानी आदत है।
मुख्यमंत्री ने अपने सिरमौर दौरों के दौरान अरबों रुपये की सौगातें जिले को दी हैं जिसमें अनेकों स्कूल, आईपीएच की पेयजल योजनायें, सदकों के जाल, एसडीएम कोर्ट, मेडीकल कालेज आदि शामिल हैं। इसीलिये सीएम के सिरमौर जिले के लिये किये गये यह सब कार्य अति सराहनीय हैं। सीपीएस ने कहा कि बिन्दल जैसे मदारी के लिये उनके पास कोई शब्द नहीं हैं जो भोली-भाली जनता को अपनी बातों से गुमराह कर अपने इशारों पर नचाते हैं व इस तरह की यात्राऐं करते हैं। बिना कुछ करे हर बात पर मीडिया में सुर्खियां बटोरने की उनकी शुरू की आदत है। जब्कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में एक समान विकास के नित्य नये आयाम स्थापित करती जा रही है परंतु कभी इस तरह के नाटक कर अपना गुणगान नहीं करती। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी अपने विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में अधिकतर प्रवास पर ही रहते हैं पर कभी अपने किये कामों का स्वयं जिक्र नही करते। सीपीएस ने कहा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा, किसने कार्य किया है और कौन जुमले ही पढता रहा इसका जवाब आगामी चुनावों में प्रदेश की जनता जरूर देगी।
लोगों को गुमराह कर अपने इशारों पर नचाते हैं बिंदल : सीपीएस
गौर रहे कि ग्राम पंचायत माजरा, ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारिकपुर व ग्राम पंचायत मिश्रवाला में 15, 16 व 17 मई को नाहन के विधायक डा. राजीव बिन्दल द्वारा पद यात्रा की गई थी। जिसके समापन में मिनी सचिवाल्य पर धरना प्रदर्शन कर कुछ समस्याओं को एसडीएम पांवटा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर उनके समक्ष रखी थी। साथ ही इस मांगों को जल्द पूरा ना करने की सूरत में शीघ्र ही एनएच पर चक्का जाम करने की भी बात कही गई थी।