( अनिलछांगू ) विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह ने रविवार को सुरियाँ नगरोटा में पौंग बांध विस्थापितों के लिये विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया ।जिसमें क्षेत्र के सेकड़ो लोगो ने भाग लिया ।उन्होंने पोंग बांध विस्थापितो के हक की लड़ाई लड़ने की ठान ली है।उन्होंने अपने संबोधन में ख़या कई अपने ही घर से बेघर है अपने देश से पराए हो गए है। कहा कि हमने राजस्थान बालो के लिये पानी दिया और हम अपनी जमीन से हाथ दो बैठे।बी बी एम बी ईस्ट इंडिया कंपनी बन कर आई सब कुछ साथ ले गई ।हम आज भी हक़ की लड़ाई लड़ रहे है 16000 विस्थापित में से 4000 ही मुरब्बा प्रपात कर पाए।बाकी कोर्ट के चक्र काट रहे है।इन्होंने कहा की जनता इंसाफ के लिये कहां जाए उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट में लिखा गया था कि पहले विस्थापितों को बसाया जाएगा फिर डैम बनेगा ।लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाई गई।
उन्होंने चेतावनी देते हुये सरकारों को चेताया कि कानून कहि हमे हाथ मे लेने की नौबत न आ जाये।उन्होंने कहा कि जय राम सरकार हमे हमारा हक दिलाए नही तो पौंग बांध का पानी राजस्थान नही जाने दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हमारा सरकार से आग्रह है कि हमारे लोगो को जमीन का पैसा दे दे हमे राजस्थान का मुरबा नही चाहिये।हमे नर्मदा के आधार पर 30 लाख रुपये पर एकड़ जमीन का सही मुआबजा दिया जाए।ओर पर मुरब्बा मालिक को 9 करोड़ रुपये दिया जाए। उन्होंने कहा कि
लगभग सात लाख हेक्टर भूमि में पोंग बांध बना है |