( जसवीर सिंह हंस ) प्रदेश सरकार जिला में खेल गतिविधियों को बढावा देने को कृतसंकल्प है इसी उदेष्य से बिलासपुर को स्पोर्टस हब बनानें के लिए एक करोड़ से भी अधिक राषि प्राप्त हुई है। यह जानकारी स्थानीय विधायक सुभाश ठाकुर ने देते हुए बताया कि यह पहली बार हुआ है कि किसी सरकार द्वारा जिले में खेल गतिविधियों के लिए एक मुश्त इतनी अधिक राशि जारी की गई है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमन्त्री हि0प्र0 जय राम ठाकुर और खेल मन्त्री गोविन्द ठाकुर ने बिलासपुर में खेल सम्भावनाओं को देखतेहुए एक करोड़ से भी अधिक रूपये का प्रावधान करवाया है और भविश्य में खेल गतिविधियों के लिए और अधिक धन उपलब्ध करवाने का आसवासन भी दिया है।
उन्होंनें मुख्य मन्त्री और खेल मन्त्री हि0प्र0 का धन्यावाद करते हुए कहा कि प्राप्त राषि से न केवल बिलासपुर की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रर्दषित करने का अवसर ही प्राप्त होगा अपितु उत्कृश्ट खेल प्रदर्षन से जिला राज्य व देष का नाम भी रोषन होगा।उन्होंनें बताया कि लूहणू स्थित इन्डोर स्टेडियम की फ्लोरिंग के लिए 43 लाख रूपये की राषि प्राप्त हुई है जबकि हाकी और एैथलैटिक्स पैवेलियन की मुरम्मत व रखरखाव के लिए सोलह लाख रूपये प्रदेष सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए है।उन्होंनें जानकारी देने हुए कहा कि बारह लाख रूपये की राषि इन्डोर स्टेडियम की मुरम्मत व रख रखाव के लिए जारी की गई है।
सुभाश ठाकुर ने बताया कि चैदह लाख रूपये की राषि स्पोर्टस हास्टल की मुरम्मत व रख रखाव के लिए व्यय की जाएगी। जबकि तीन लाख रुपये खेल अधिकारी के कार्यालय की मुरम्मत पर खर्च किये जाएगें।उन्होंनें बताया कि प्रदेष सरकार षिक्षा संस्थानों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मैदानों के निर्माण पर बल दे रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक पाठषाला मल्यावर के खेल मैदान के लिए दस लाख रूपये की राषि उपलब्ध करवाई गई है।
सुभाश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश मे मात्र बिलासपुर एक ऐसा जिला है जहां जल, थल, व नभ सभी मे खेलों की आपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि निकट भविश्य में बिलासपुर में साहसिक खेलों की प्रतियोगितायंे करवाने की योजना का मूर्त रूप दिया जा रहा है। इससे न केवल बिलासपुर के पर्यटन को बढ़ावा ही मिलेगा आपितु लोगों को स्वरोजगार भी प्राप्त होगा तथा बिलासपुर खेलों के क्षेत्र में विष्व मानचित्र पर भी अपना स्थान अंकित करेगा।उन्होंनें कहा कि नौ करोड़ रूपये की राषि से निर्मित किये जाने वाले एैथलिटिक्स सैन्थैटिक्स ट्रैक का कार्य षीघ्र आरम्भ किया जा रहा है इसके लिए तीन करोड़ रूपये की राषि प्राप्त हो चुकी है।