(अनिलछांगू) उपमंडल जवाली के भाली ग्राम पंचायत मे गत दिन हुई पंचायत आफिस के अन्दर पंचायत सचिव जीवन कुमार के साथ मारपीट करने व सरकारी कागजात रजिस्टर को फाड़ने का मामला सामने आया था। इस सम्बंध मे पंचायत सचिव जीवन कुमार ने अपनी शिकायत मे ग्राम पंचायत भाली के प्रधान के बेटे पर आरोप लगाया है कि उक्त प्रधान के लडका गलत ढंग से विल पास कराने व मनरेगा योजना में हुए कामो की खुद पेमेंट लेने के लिए जिद कर रहा था। जिससे पंचायत सचिव ने मना किया तो मारपीट पर करने लगा व पंचायत कारवाई रजिस्टर फाड़ दिया।
इस सम्बंध मे जव पंचायत सचिव जीवन कुमार ने पुलिस चौकी कोटला में शिकायत की तो पुलिस ने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के सम्बन्ध मे धारा के तहत कार्रवाई करने की वजाय टालने का काम किया। इस सम्बंध मे परेशान होकर जीवन लाल ने इसकी शिकायत मेल के जरिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से की थी कि पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत कोटला चौकी के तीन पुलिस कर्मचारी शिकायत दर्ज करने की वजाय टालने की कोशिश कर रहे है ।वता दे कि ज्वाली पुलिस थाना के अन्तर्गत कोटला चौकी के कर्मचारियों पर पहले भी कई बार शिकायत दर्ज न करने के आरोप लग चुके है जिससे की गत महीने पहले एक लड़की की वन मे लाश मिली थी तव भी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की अनाकानी की थी ।