विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश राणा ने जीत हासिल की है। बता दें कि यह सऊदी अरब से करोड़पति प्रत्याशी आया था। उधर बीजेपी प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को हार का मुंह देखना पड़ा। 1985 में बतौर कर्मचारी सउदी अरब जाने वाले प्रकाश राणा आज वहां करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं।
बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे राणा ने 27887 मत हासिल कर लिए हैं, जबकि बीजेपी के गुलाब सिंह ठाकुर को 18731 वोट पड़े हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जीवन लाल ठाकुर को जमानत बचाने के लाले पड़ गए हैं। मात्र 5010 मतों पर सिमट गए। 1985 में प्रकाश राणा बतौर कर्मचारी सऊदी अरब गए थे। राणा ने इतना पैसा कमाया है कि अब घर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। अपने पैतृक घर में प्रकाश राणा ने हेलीपैड भी बना रखा है।