स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा है कि शिमला में पानी की समस्या से निपटने के लिए सरकार जो कोशिशें कर रही हैं उनका असर अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिमला शहर को ऐसी स्थिति से ना गुजरना पड़े इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है जिस पर काम भी शुरू होने वाला है।
परमार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री को नसीहत दी है कि वह ब्यानवीर बनकर पानी के मुद्दे पर राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री आए दिन पानी के मुद्दे पर सियासी ब्यानबाजी करते हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह भी दिन ऐसा कोई ब्यान नहीं दे पाए हैं कि आखिर उनकी सरकार ने पांच साल तक क्या किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार की नाकामी का खामियाजा आज शिमला की जनता को भुगतना पड़ रहा है और मुकेश अग्निहोत्री पानी की समस्या के जरिए अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया निशान किया कि शिमला को पानी की समस्या में झांकने वाले आज सवाल पूछ रहे हैं और हैरानी की बात है कि पांच साल नाकाम रही कांग्रेस आज पांच महीने में हिसाब मांग रही है।
विपिन परमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री और उनकी पार्टी सिर्फ सियासी लफफाजी़ करना जानती है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व सरकार ने पांच साल शिमला के लिए कुछ किया होता तो ऐसे हालात ही पैदा नहीं होते। उन्होंने कहा कि जिस तरह से माननीय उच्च न्यायालय ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की तारीफ की है उससे स्पष्ट है कि सरकार संजीदगी से इस समस्या से बाखूबी निपट रही है। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री को नसीहत दी कि पानी के मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश न करें।