सिरमौर पुलिस की पीओ सैल ने 13 वर्ष से भगौडा घोषित अपराधी को सोमवार देर रात को ऋषिकेश के सपीप से दबोचने में कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार संजय साहनी 13 वर्ष पहले 10 मई 2005 को पांवटा साहिब में निवासी जिला दरभंगा बिहार ने पांवटा साहिब में अपनी पत्नि की हत्या कर फरार हो गया था।
पांवटा पुलिस ने लगातार तीन वर्ष तक संजय साहनी की छानबीन बिहार, झारखंड व उडीसा में की। मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद 2008 में पुलिस ने मामले की अनट्रेस रिपोर्ट बनाकर केस बंद कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने 2008 से 2013 तक 5 बार फिर से भगौड़े अपराधी संजय साहनी को पकडने के प्रयास किए। मगर वह हाथ नहीं लगा।
जनवरी 2018 में एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने इस भगौडे को पकडने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। जिसमें सब इंस्पेक्टर सुभाष, हैड़ कांस्टेबल कृृष्ण भंडारी, कांस्टेबल शाहिद अली पीएसओ, कांस्टेबल सुरजीत सुमन, साईबर सैल से कांस्टेबल मोहम्मद तोसिफ व अमरेंद्र सिंह को शामिल किया गया।
टीम ने भगौडे आरोपी को पकडने के लिए उसके परिजनों को टै्रक कर जानकारी जुटाई की संजय साहनी इन दिनों उत्तरासखंड में रह रहा है। फिर पीओ सैल की यह टीम उत्तराखंड रवाना हो गई। यहां तीन महीने तक पीओ सैल की टीम ने बिहार, देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में घुमुतू गुज्जर, भिखारी व रेहडी वाले का भेष बदलकर आरोपी के बारे में छानबीन की। इस दौरान रमजान के रोजे भी आ गए। कांस्अेबल शाहिद अली, व कांस्अेबल मोहम्म्द तोसिफ ने रोजे रखते हुए भी अपने मिशन पर डटे रहे और टीम का साथ दिया।
फिर उन्हें मई के प्रथम माह में पता चला कि संजय साहनी ऋषिकेश और हरिद्वार में रह रहा है। इसके बाद टीम ने उसे पकडने के लिए जाल बिछाया और उसका नंबर टे्रस कर उसकी लोकेशन का पता लगाया। इसके लिए पीओ सैल की टीम ने ऋषिकेश व हरिद्वार पुलिस की सहायता भी ली। आखिरकार सोमवार रात्रि 13 साल से भगौडे संजय साहनी को पीओ सैल की टीम ने ऋषिकेश व हरिद्वार के बीच दबोच दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि पांवटा साहिब में 13 वर्ष पूर्व अपनी पत्नि की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने सोमवार रात्रि उत्तराखंड से दबोच लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।