( धनेश गौतम ) बंजार विस क्षेत्र के खाड़ागाड़ जिला परिषद चुनाव में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। भाजपा व कांग्रेस ने जहां अपने समर्थित प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं वहीं आजाद उम्मीदवारों ने इनके समीकरण गड़बड़ा दिए हैं। हालांकि अभी 18 जुलाई को पता चलेगा कि आखिर मैदान में कितने प्रत्याशी रहे लेकिन अभी दोनों दलों के उम्मीदवारों को मिलाकर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने बालक राम व कांग्रेस ने दुष्यंत ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं टीसी महंत, तेजा ठाकुर व मोती लाल चौहान ने भी नामांकन भर कर भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।
टीसी महंत कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहने के अलावा कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उनका कहना है कि वह उस पार्टी से संबंध रखते हैं जिसने गत विस चुनाव में अपने कांग्रेस के प्रत्याशी को 25 हजार वोट दिलवाए थे। उनके इस बयान ने एक तीर से कई निशाने किए हैं और जनता को समझाने की कोशिश की है कि असलियत क्या है।
वहीं तेजा ठाकुर भी पेशे से बकील हैं और बंजार में खासी पकड़ है। इसी तरह तीसरा उम्मीदवार भी अपने क्षेत्र में जाना पहचाना चेहरा है। इस वार्ड में कुल 19745 मतदाता है जो यहां जिला परिषद का भाग्य उदय करेंगे। इसमें 10255 पुरुष व 9490 महिला मतदाता शामिल है जो अपने मत का प्रयोग करेंगे। खाड़ागाड़ जिप वार्ड के तहत 16 पंचायतें आती हैं जिसमें टिल, सराज, मोहनी,खाबल,शिकारीघाट,बलागाड़,वाहू,तांदी,खड़ा गाड़,चेहनी,कढ़ीधार,शरची,शिली, मशियार, तुंग व नोहहांडा शामिल है।
भाजपा के प्रत्याशी बालक राम ठाकुर मोहनी पंचायत से हैं और आजाद उम्मीदवार टीसी महंत भी इसी पंचायत से हैं। कांग्रेस के दुष्यंत ठाकुर शिकारीघाट से हैं और तेजा ठाकुर टील पंचायत से हैं। वहीं मोती लाल कढ़ी धार पंचायत से हैं आजाद प्रत्याशी हैं। इस तरह यहां का चुनावी माहौल गर्म हो गया है और उधर सोशल मीडिया में भी प्रचार तेज हो गया है। बंजार के खड़ागाड़ वार्ड में इस बक्त यह प्रचार चला हुआ है कि विपक्ष को मजबूत करो तभी विकास होगा। भाजपा विधायक है और कांग्रेस का जिला परिषद होने से पक्ष व विपक्ष दोनों मजबूत होंगे।
वहीं बहुत सारे लोग दोनों पार्टियों को दरकिनार करने की भी अपील कर रहे हैं। बहरहाल पंचायत उप चुनाब ने बंजार का माहौल गर्म कर दिया है और आजाद प्रत्याशियों ने भाजपा व कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। गौर रहे कि इस बार्ड से सुरेंद्र शौरी पहले जिप सदस्य थे और विधायक बनने के बाद अब यह वार्ड खाली हुआ है जिसके उप चुनाव में भाजपा ने बालक राम व कांग्रेस ने दुष्यंत ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस से टीसी महंत ने भी नामांकन भरा है। अभी तक इस वार्ड से प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।