शिलाई के पूर्व कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि शिलाई के भाजपा विधायक बलदेव तोमर ने करीब 47 लाख रूपये की विधायक निधि का दूरूपयोग किया है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा केवल शिलाई विकास खंड की पंचायतो का है जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायते पांवटा विकास खंड में आती है।
षिलाई विकास खंड की कई पंचायतो की यह राशी पंचायतो के माध्यम से उनके पिता के खाते में जमा हुई है। उन्होंने मीडिया को भाजपा विधायक के पिता नैन सिह तोमर के खातो की पूरी डिटेल व स्टैटमेंट की कॉपी सौंपी है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में यह पहला मामला है जब किसी विधायक निधि का पैसा पंचायतो से होकर उनके परिवारो के खाते में जमा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक की षिलाई शाखा के बैंक खाता संख्या 5681011811 में करीब 47 लाख विभिन्न पंचायत सचिवो के माध्यम से जमा हुई है। यह सरकारी राशी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतो में खर्च की गई विधायक निधि व अन्य सरकारी योजनाओं की लगभग 47 लाख की राशी पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारियों की ओर से जमा की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक अपने पद का दूरूपयोग कर रहे है। क्षेत्र के विकास के लिए खर्च होने वाली राषि के दूरूपयोग का प्रदेष में यह पहला मामला है इस मोके पर रघुवीर कपूर,महेश कोहली जालम सिंघ फोजी आदि उपस्थित थे