( जसवीर सिंह हंस ) 71वां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर के खेल मैदान में अत्यन्त हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यातिथि शहरी विकास, नगर नियोजन व हाउसिंग बोर्ड मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीन चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने जिला वासियों को हिमाचल दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारा यह प्रदेश अपने अस्तित्व के 70 वर्ष पूरे कर 71वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह ऐतिहासिक दिन हम सब के जीवन में नई उमंग एवं उत्साह का संचार करते हुए सुख-समृद्धि लेकर आए।
उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में अनेक कदम उठाए। जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई उस समय भय, भ्रष्टाचार और असुरक्षा का माहौल था। सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शक्ति बटन ऐप’ तथा महिलाओं के प्रति हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ‘गुड़िया हेल्पलाइन’ 1515 आरम्भ की गई। उन्होनें कहा कि प्रदेश में वन माफिया, खनन माफिया तथा ड्रग माफिया के विरुद्ध कड़ाई से निपटने के लिए ‘होशियार सिंह हेल्पलाइन’ 1090 आरम्भ की गई है।उन्होनें बताया कि प्रदेष के गम्भीर बीमारियों से पीड़ित ज़रूरमंद एवं गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का गठन किया जा रहा है। जिसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा सभी विभागों को 100 दिनों के लक्ष्य निर्धोरित किए थे, जिन्हें पूरा किया गया और इस छोटी सी अवधि में उपलब्ध्यिों की एक लम्बी सूची बन गई है।उन्होनें कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की। इस निर्णय से इस आयुवर्ग के एक लाख 30 हजार वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए है।उन्होनें कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत 18 से 35 वर्श की आयु वर्ग के युवाओं को 40 लाख रूपये तक के निवेष पर 25 प्रतिषत उपदान तथा युवतियों व महिलाओं को 30 प्रतिषत उपदान दिया जाएगा।
मुख्यातिथि ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र में योग क्लीनिक खोलने की योजना आरम्भ की है। प्रथम चरण में, 101 आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्रों में योग क्लीनिक आरम्भ, जिनमें प्रत्येक सोमवार को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक रोगियों को योग प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।उन्होनें कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं। विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में डाॅक्टरों के 262 पद भरे गए। आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होनें बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के 100 पद बैचवाइज तथा 100 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे।
उन्होनें आगामी 6 माह में कार्यान्वयन की जाने वाली योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अतिरिक्त मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, नई राहें-नई मंजिलें, स्वास्थय में सहभागिता योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, मुख्यमंत्री लोक भवन, प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान आदि योजनाओं से प्रदेष वासियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होनें इस अवसर पर बिलासपुर के कोठीपूरा में 1350 करोड ़रूपये की लागत से निर्मित होने वाल एम्स का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य योजना के तहत कोठीपूरा में 750 बिस्तरांे वाला अस्पताल बनाया जाएगा । उन्होनें हाईड्रो इंजिनियरिंग काॅलेज बन्दलाधार, फोरलेन, बागछाल पुल, कोलडैम पेयजल योजना हरनोड़ा, इंजिनियरिंग काॅलेज कलोल का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार प्राथमिकता के आधार पर इनके कार्य पूर्ण करवाने में प्रयासरत है ताकि लोगों षीघ्र इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर विभिन्न षिक्षण संस्थानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इससे पूर्व मुख्यातिथि सरवीन चैधरी ने चंगर स्थित षहीद समारक में माल्यापर्ण करके षहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुभाश ठाकुर, झण्डूता विधायक जे0आर0 कटवाल, घुमारवीं विधायक राजेन्द्र गर्ग, पूर्व मंत्री रिखी राम कौण्डल, प्रदेष पार्टी प्रवक्ता रणधीर षर्मा, पूर्व सांसद सुरेष चन्देल, उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उप मण्डलाधिकारी सदर प्रिंयका वर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त कविता ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, भूतपूर्व सैनिक व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला बिलासपुर में स्वच्छ भारत मिषन(ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छ पुरस्कार योजना के राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार भी वितरित किए गए। झण्डूता विकास खण्ड के मलांगण पंचायत की राजकीय उच्च पाठषाला मलांगण व पंचायत बडोल की राजकीय प्राथमिक पाठषाला गुलाणी व घुमारवीं विकास खण्ड की पंचायत भलस्वाएं की राजकीय माध्यमिक पाठषाला बाडी-भगोट को मुख्यातिथि द्वारा 50-50 हजार रूपये की ईनामी राषी प्रदान की गई। राज्यस्तरीय नलवाडी मेला में लगाई गई प्रर्दषनियों में प्रथम स्थान के लिए डाईट जुखाला को 7 हजार रूपये, दूसरे स्थान के लिए जिला उद्यान विभाग बिलासपुर को 5 हजार रूपये जबकि तीसरे स्थान के लिए चेतना संस्था व जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर को 3-3 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह बिलासपुर की परेड का नेतृत्व करने वाली परेड कमाण्डर सब इन्सपैक्टर कुमारी अमीता को पुरस्कृत किया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह बिलासपुर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मन्दिर (कन्या) निहाल, बिलासपुर पब्लिक स्कूल लुहणू, ज्वाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुर बिलासपुर, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान बिलासपुर, राजकीय व0मा0पा0(छात्रा) बिलासपुर, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल बिलासपुर के बच्चों को सास्ंकृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुितयों के लिए सम्मानित किया गया।