( जसवीर सिंह हंस ) राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गत सांय बजट सत्र के दौरान राजभवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों के लिए राज्य रात्रि भोज की मेज़बानी की। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों का इस अवसर पर राजभवन में स्वागत किया। उन्होंने विधायकों से प्रदेश के विकास के लिए कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने विधायकों से उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में जल संरक्षण का आग्रह किया क्योंकि आने वाले दिनों में पेयजल की कमी चिन्ता का मुख्य विषय होगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन प्रतिदिन मौसम में बदलाव आ रहा है जिससे राज्य की कृषि आर्थिकी प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर जगत राम वर्मा ने भक्ति व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। श्री जयराम ठाकुर ने उन्हें सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, मंत्रिमण्डल के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता, विधायकगण, मुख्य सचिव विनीत चौधरी व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी रात्रि भोज में मौजूद रहे।