( धनेश गौतम ) राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में अब रक्तदान में भी संघ के सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे। यदि किसी के भी जीवन को बचाने की आवश्यकता होगी तो संघ के सदस्य पूरी तरह से तैयार है।
इसकी शुरुआत क्षेत्रीय चिकित्सालय मंडी में उपचाराधीन हरी सिंह जो गुर्दे के मरीज है से की गई। जिन्हें खून की आबश्यक्ता थी और राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की टीम को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। टीम के सदस्य अस्पताल पहुंचे और हरी सिंह को खूनदान किया गया। संघ के राज्य अध्यक्ष आरपी ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष पवन भारद्वाज क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने इस कार्य में प्रमुखता से हिसा लेते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य जहां सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का है वहीं अन्य समाजसेवा में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संघ सब से अपील करता रहा है कि संघ के किसी भी कार्यकर्ता की किसी भी सामाजिक कार्य में जरूरत पड़े तो निसंकोच होकर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि गांव गांव तक गरीब व असहाय लोगों की मदद करना व उन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना संघ का प्रमुख कार्य है जिन तक योजनाएं नहीं पहुंचती है। आम जनता के लिए सरकारी सुविधाएं हैं लेकिन उन्हें कई कारणों से इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। लेकिन संघ का पूरा प्रयास है कि लाभार्थियों तक यह योजनाएं पहुंचे। राज्य अध्यक्ष आरपी ठाकुर ने कहा कि संघ द्वारा प्रदेश के होनहार बच्चों के लिए ओलंपियर्ड का आयोजन शिघ्र किया जा रहा है। इसके लिए हर सरकारी व नीजि स्कूलों में प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी और इसके बाद जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें भाग लेने बाले होनहारों को आकर्षक इनाम भी मिलेंगे।