पावटा साहिब : कन्फेकशनरी की दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगावा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

 

उपमंडल पावटा साहिब बद्रीपुर चौक कन्फेकशनरी की दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगावा रहे व्यक्ति को मौके पर हिरासत में लिया गया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगाने के लिए प्रलोभन दे रहा हैपुलिस जब कन्फेकशनरी की दुकान पहुंची। तो एक व्यक्ति दुकान के बाहर खडा होकर आवाजें लगाकर एक रूपये के बदले अस्सी रुपये देने का लालच दे रहा था।

व्यक्ति की पहचान रणजीत सेणी 44 वर्षीय पुत्र स्व.ओम प्रकाश निवासी बद्रीपुर डा0 व तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।

पुलिस द्वारा तालाशी लेने पर रणजीत सेणी जेब से सट्टा पर्ची व एक अदद बाल पैन व कुल 10035/-रूपये बरामद हुए।पोंटा पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 13A-3-67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!