पांवटा साहिब : रेंजर झूला बना मेले का आकर्षण दुनिया दिखेगी उलटी

 

(जसवीर सिंह हंस ) होली  मेले में ड्रेगन ट्रेन, ब्रेकडांस झूला, मौत का कुआं व टॉय ट्रेन सहित कई झूले व चकरी आए हैं । मेले में इस बार फिर रेंजर झूला आया है जिसमें बैठने वालों को सारी दुनिया ही उलटी दिखेगी। ऐसे में यह झूला मेले का खास आकर्षण रहेगा। यह हाइड्रोलिक झूला है जिसमें दो ट्रॉलियां लगी हैं।इसका किराया भी 50 रुपए रखा गया है |

You may also likePosts

झूला व्यवसायी बलजीत  शर्मा  ने बताया कि एक ट्रॉली में 16 लोग बैठ सकते हैं। जब यह झूला चलेगा तो यह 52 फीट की ऊंचाई पर जाएगा, जहां से उसमें बैठे लोग उलटे हो जाएंगे यानी सिर जमीन व पांव आसमान की ओर। उन्होंने बताया कि झूले में बैठने वाले सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। हर सीट के साथ लोहे का सेफ्टी हैंगर व बेल्ट लगा है। जब लोग सीट पर बैठते हैं तो लोहे की जाली से ट्रॉली को लॉक किया जाता है। उनका कहा है कि इस झूले में शराबी, हृदय रोगी, मिरगी रोगी व मोटे लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस झूले में वयस्क को ही प्रवेश दिया जाएगा । कल मेला मजिस्ट्रेट ने खुद इस झूले में बैठकर इसका निरिक्षण किया था |

गोरतलब है कि  नगर पालिका ने   होली मेला के झूलों का ठेका 24 लाख 72 हजार पर दिया था   नगर पालिका परिषद द्धारा कराये जा रहे होली मेला झूलेा के कई ठैकेदार पांवटा पहुचे जहां कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका एल आर राणा के दिशा निर्देशन में खुली बोली हुई जिसमें हरिद्धार से आये ठैकेदार बलजीत शर्मा ने काफी जद्दोजहद के बाद खुली बोली में मोर्चा मार लिया और अन्त में 24 लाख 72 हजार में  हो गया था ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!