श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड की आज कुब्जा पेवेलियन में उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड ललित जैन ने की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीप राम शर्मा को सर्वसम्मति से मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुना गया । बोर्ड के धारटीधार क्षेत्र के सदस्य सुनील कुमार ने दीपराम शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया ।
तदोपरांत अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला -2018 के आयोजन के बारे बैठक करते हुए उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि इस वर्ष श्री रेणुकाजी मेला आगामी 18 नवंबर से 23 नवंबर तक परंपरागत ढंग से आयोजित किया जाएगा । उन्होने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेले को आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगें ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का भरपूर मनोंरंजन हो सके ।
उपायुक्त ने कहा कि श्रीरेणुका मेला कालांतर से मां-पुत्र के पावन मिलन पर मनाया जाता है जिसमें भगवान परशुराम कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को जामू-कोटी टिले से अपनी माता श्री रेणुकाजी को मिलने आते है । उन्होने कहा कि मेले का शुभारंभ 18 नवंबर को भगवान परशुराम की ददाहू के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से शोभा यात्रा से होगा । उन्होने कहा कि मेले के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और मेले के समापन के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश और जिला सिरमौर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा । इससे अतिरिक्त मेले में फिल्म जगत के पार्श्व कलाकारों और पंजाबी कलाकारों को आमंत्रित करने पर विचार किया जाएगा । उन्होने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से विकासात्मक प्रदर्शनियों को भी लगाया जाएगा ताकि लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं बारे जानकारी हासिल हो सके । इसके अतिरिक्त मेले मेें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने स्टाल लगाकर अपने उत्पाद प्रदर्शित किए जाएगें ।
उपायुक्त ने कहा कि मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएगें और मेले में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएगें । उन्होने मेले मेे पानी, बिजली, खाद्यान्न और अन्य सभी सुविधाओं के समय रहते प्रबंध करने के लिए संबधित विभाग को निर्देश दिए । उन्होने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएगें और लोगों की सुविधा के लिए अस्थाई शौचालय भी स्थापित किए जाएगें । इसके अतिरिक्त लोगों के आने जाने के लिए अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएगी । उन्होने कहा कि मेले में पत्तों से तैयार किए गए डोने और पत्तलें इस्तेमाल की जाएगी ।
इससे पहले तहसीलदार ददाहू देवी सिंह कौशल ने बोर्ड के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों का स्वागत किया और बैठक में सभी मुददों को क्रमवार प्रस्तुत किया गया ।इस मौके पर मेलाराम शर्मा सहित बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।