श्रीरेणुकाजी के समीप ददाहू बाजार में वीरवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्थानीय व्यापारियों में खूब नौक-झौंक हुई। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने विरोध प्रदशन कर करीब एक घंटे बाजार बंद रखा। स्थानीय लोगों द्वारा ददाहू बाजार में अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम की शिकायत के बाद पुलिस टीम वीरवार को ददाहू बाजार में अतिक्रमण हटाने गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने अतिक्रमण के करीब 31 चालान किए।
व्यापारियों ने पुलिस पर पर मानमानी और अभद्र व्यवहार का आरोप भी लगाया। व्यापार मंडल के प्रधान कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस का घेराव भी किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया।इस दौरान बाजार में करीब दो घंटे तक बवाल मचा रहा। एएसपी विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ददाहू बाजार में अतिक्रमण को लेकर लोगों की शिकायतें मिल रही थी। इस पर वीरवार को पुलिस ने अतिक्रमण पर नकेल कसने के लिए दुकान के बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों के चलान काटे।