राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत 298 स्वंय सहायता समूहों का हुआ गठन

 

महिलाओं के स्वरोजगार क्षेत्र में गतिशील और कारोबारी माहौल में तीव्रता लाएगी ब्यासपुर जिला फैडरेशन। यह उदगार ब्यासपुर जिला फैडरेशन के गठन के पश्चात् प्रकट करते हुए उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत स्ंवय सहायता समूहों द्वारा गठित खण्ड स्तरीय फैडरेशन में से जिला स्तरीय फैडरेशन का गठन किया गया है।

You may also likePosts

उन्होनें कहा कि इस फैडरेशन के माध्यम से जिला के विभिन्न क्षेत्रो में स्ंवय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्तम श्रेणी के अलग-अलग उत्पादों को एक नाम अथवा निर्धारित ब्राॅड के नाम से मार्किट में उपलब्ध करवा कर पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएंगें ताकि उत्पादों की मांग बढने के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिकी में भी सुधार हो सके।
उपायुक्त बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान तक जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत 298 स्वंय सहायता समूहों का गठन हुआ है। जिन्हें 196.15 लाख रूपयंे का बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया है।

उन्होनें कहा कि अलग-अलग विकास खण्डों में महिलाओं द्वारा विभिन्न खाद्य व अन्य वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है लेकिन प्रयासों के बावजूद बेहतर मार्किटिंग व सामूहिक समन्वयता में कमी होनें के कारण आशाओं के अनुकूल फल प्राप्त नहीं होता। ब्यासपुर जिला फैडरेशन द्वारा खण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर महिलाओं की आजिविका में और अधिक सुधार लाने के लिए सभी स्ंवय सहायता समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता व विविधता का आंकलन करके उत्पादित वस्तुओं की बिक्री के लिए न केवल व्यापक योजना ही बनाई जाएगी अपितु उत्पादों की पैकिंग, मार्किटिंग और आधुनिक तकनीकों से भी अवगत करवाया जाएगा ताकि उत्पादों के निर्माण में और अधिक सुधार सम्भव हो सके।

उन्होनें बताया कि ब्यासपुर जिला फैडरेशन द्वारा समूहों की महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक किए जाने का प्रावधान किया जाएगा ताकि महिलाओं की आर्थिक स्थिति में और अधिक बेहतरी हो सके।

उपनिदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत स्ंवय सहायता समूहों द्वारा गठित खण्ड स्तरीय फैडरेशन में से जिला स्तरीय फैडरेशन का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय ब्यासपुर फैडरेशन के अध्यक्ष पद हेतु दिपिका ठाकुर सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन घुमारवीं को मतदान के आधार पर अध्यक्ष चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक मतदान आधार पर रेखा शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। फैडरेशन के सचिव पद के लिए नीना शर्मा सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन झण्डूता, सहसचिव पद हेतु प्रेमलता शर्मा सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन सदर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमा देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन श्री नैना देवी जी को सर्वसम्मति से चुना गया।

उपनिदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यासपुर जिला फैडरेशन की कार्यकारणी द्वारा आगामी बैठक में फैडरेशन के संचालन हेतु उपनियम बनाए जाएगें तथा उप समितियों व कार्यकारणी के सलाहाकारों का गठन व नियुक्तियां की जाएगी।

विजय पाल सिंह लेखा अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रमेश कुमार शर्मा एस0ए0 योगेश कुमार भटटी, विजय कुमारी एल0ए0ईओ0 वि0ख0 सदर,  निर्मला कुमारी  एल0ए0ईओ0 वि0ख0 घुमारवीं, अंजना कुमारी कम्युनिटी औरगेनाईजर वि0ख0 झण्डूता, रजनी देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरशन वि0ख0 घुमारवीं,  रेखा शर्मा  सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 घुमारवीं, आशा कुमारी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 घुमारवीं, दीपिका ठाकुर सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 घुमारवीं,

सुदेश कुमारी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 घुमारवीं, सुमन कुमारी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 सदर, भावना शर्मा सदस्या खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 सदर, प्रेम लता शर्मा सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 सदर, रमीला देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 सदर, सुमना देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 सदर, प्रवीण कुमारी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 श्री नैना देवी जी, रेणु कुमारी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 श्री नैना देवी जी , सोमा देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 श्री नैना देवी जी , जगदम्बा देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 श्री झण्डूता , शीला देवी  सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरशन वि0ख0 श्री झण्डूता, सर्वो देवी सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 श्री झण्डूता, नीना शर्मा सदस्य खण्ड स्तरीय फैडरेशन वि0ख0 झण्डूता के सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!