घियागी गांव में रिहायशी मकान व पड़ाछे पलभर में धू-धू कर जले

You may also likePosts

(धनेश गौतम ) कुल्लू के बंजार उपमंडल के घियागी गांव में भीषण अग्रिकांड में 30 छोटे-बड़े भवन जलकर राख हो गए हैं जबकि करोड़ों की संपत्ति को बचा लिया गया है। इस अग्रिकांड में करोड़ों रूपयों का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा कि 12 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। मंगलवार दोपहर बाद 3:35 बजे गांव में भड़की आग में पड़ाछे (लकड़ी के मकान जिसमें सामान रखा जाता है) सहित 30 रिहायशी मकान जलकर राख हुए हैं।
इसके अलावा  पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि मकानों के अंदर मवेशियों के जलने की भी सूचना है। इस घटना में 46 परिवार पलभर में घर से बेघर हो गए हैं। यह सभी भवन काष्टकुणी शैली में बने हुए थे और पड़ाछो में घास व लकड़ी व अन्य सामान रखा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस मकान से आग भड़की वे घर में नहीं थे और बागीचे में सेब के पौधों में स्प्रे करने गए हुए थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल मचा जिस कारण परिवार के लोग अपने मकानों से बदन में पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा पाए हैं।
घटना के दो घंटे बाद दमकल विभाग  के वाहन पहुंचे जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है। यदि दमकल विभाग इससे भी लेट पहुंचता तो नुकसान और बढ़ जाना था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही वहां पर सैंकड़ों लोग पहुंच गए थे और आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई जिस कारण कई मकानों को तोडऩा पड़ा ताकि आग आगे न भड़के।
गांव सड़क से 300 मीटर की दूरी पर है जिस कारण दमकल के वाहनों को सड़क में खड़ा करके पाइपे गांव तक ले जानी पड़ी। उधर, आग लगने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस कर्मचारी व बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे।
इस घटना में गांव को भारी नुकसान हुआ है और लोगों की उम्रभर की कमाई पलभर में धू-धू कर जली है। गांव में मातम का माहौल है और चीखों से गांव गूंज रहा है। उधर उपायुक्त कुल्लू युनूस ने बताया कि बंजार उपमंडल के गांव घियागी में मंगलवार दोपहर बाद हुए भीषण अग्निकांड के पीडि़तों की राहत व पुनर्वास के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज ने बताया कि पीडि़त परिवारों को बीस-बीस हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा एक महीने का राशन, टैंट, कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवा दी गई है।
एसडीएम ने बताया कि इस अग्रिकांड में लाखों की संपत्ति राख हो गई हैं जिससे कुल 46 परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस भीषण अग्रिकांड में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उधर इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, वन परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, विधायक
खूब राम आजाद, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, खीमी राम शर्मा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित तमाम लोगों ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
जिला प्रशासन व पंचायत के आंकड़ों में रहा अंतर
जिला प्रशासन ने पहले 21 परिवार प्रभावित बताए लेकिन पंचायत ने प्रेस नोट जारी कर 46 परिवारों की सूचि दी। खाड़ागाड़ पंचायत प्रधान जय सिंह ने बताया कि इसमें पड़ाछे कोई भी नहीं थे सभी रिहायशी मकान थे। उधर उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि जानकारी जुटाई जा रही है जो भी प्रभावित होंगे उन्हें फौरी राहत दी जाएगी।
जो परिवार हुए घर से बेघर  – बहादुर चंद पुत्र शुक्रु राम, हरि सिंह पुत्र वर चंद, भाग चंद पुत्र भगत राम, दरवासा नंद पुत्र देवी सिंह, तीव्र प्रकाश पुत्र ज्ञान चंद, दौलत राम पुत्र दया राम, वेली राम पुत्र परमा नंद, भीम सेन पुत्र परमा नंद, हेम राज पुत्र परमा नंद, गोविंद पुत्र तुले राम, इंद्र सिंह पुत्र भीषण सिंह, दलीप सिंह पुत्र भीष्ण सिंह, वेलबंती पत्नि खेम चंद, डूर सिंह पुत्र संगत राम, ज्वाला सिंह पुत्र संगत राम, चमन लाल पुत्र नुप राम, कमला देवी पत्नि केसर सिंह, हंस राज पुत्र केसर सिंह फतेह चंद पुत्र उदय राम, चेत राम पुत्र भगत राम, सुंदर सिंह पुत्र भगत राम, मनोहर लाल पुत्र मनसा राम, भगत राम पुत्र मनसा राम, शिव चंद पुत्र मनसा राम, धर्म पाल पुत्र धर्म दास, तेजा सिंह पुत्र धर्म दास, बलि राम पुत्र तारा चंद, प्रेम सिंह पुत्र तारा चंद, शेर सिंह पुत्र दूल्ले राम, राम प्यारी पत्नि दुल्ले राम, राम सिंह पुत्र जोबन दास, रति राम पुत्र सेस राम, केहर सिंह पुत्र बालक राम, जगदीश पुत्र बालक राम, तेजेंद्र पुत्र बालक राम, भुपेंद्र सिंह पुत्र मनोहर लाल, दयाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह, जोगिंद्र पुत्र वर चंद, किशन चंद पुत्र बहादुर सिंह, कृष्ण चंद पुत्र गोविंद राम।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!