जनजातीय क्षेत्र पांगी में पहली बार रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। बुधवार को विजलेंस की टीम ने खंड विकास में कार्यरत प्रेम सिंह सपुत्र धनेसरू गांव कनवास को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया जिसके पास से पचास हजार नगद और असी हजार का चेक बरामद किया गया।
विजलेंस को शिकायत मिली थी कि कनिष्ठ अभियंता एक लाख तीस हजार रिश्वत मांग रहा है। विजलेंस की टीम दो दिन पहले ही किलाड़ आ चुकी थी।अडिशनल एसपी सागर चंद शर्मा ने बताया कि हमने एक टीम का गठन किया जिसमें ऊना से इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर हरीश कुमार, चम्बा से इंस्पेक्टर सनी गुलेरिया, सबइंस्पेक्टर अशोक कुमार मौजूद हैं।
बता दें कि जीवन सिंह को खण्ड विकास की ओर से पंचायत स्टोर को बनाने के लिए दस लाख का काम दिया गया था जो पूरा होने के बाद कनिष्ठ अभियंता प्रेम सिंह से मिला तो प्रेम सिंह ने बिल को पास करने के लिए एक लाख तीस हजार की रिश्वत मांगी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।