( जसवीर सिंह हंस ) राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ऊना की टीम ने ढियुंगली/ लठियाणी के पटवारी रतनचंद को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लठियाणी के गांव त्यासर के निवासी सुनील कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि पटवारी ने उसकी जमीन की तख्सीम करवाने की एवज में खर्चे के नाम पर पैसों की मांग की है।
सुनील कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने आठ अन्य साझेदारों के साथ जमीन की तख्सीम करने के लिए 2016 में तहसीलदार बंगाणा के पास निवेदन किया था। तहसीलदार बंगाणा ने फाइल बनाकर तख्सीम करने के लिए पटवारी के पास भेज दी थी, लेकिन 2 साल से तख्सीम नहीं की गई।
सुनील कुमार के मुताबिक, दो-तीन दिन पहले पटवारी ने कहा कि तख्सीम बड़ा कठिन काम है और काफी खर्चा होगा। यह कह कर उसने 10000 रूपए ले लिए और शनिवार को तख्सीम करने की बात कही। इस सूचना पर विजिलेंस टीम जिसमें एडिशनल एसपी सागर चंद्र और उनकी टीम ने बुधवार सुबह ढियूंगली पटवार सर्कल के दफ्तर में इस पटवारी को धर दबोचा। इसके पास से रिश्वत के 10000 रूपए भी बरामद कर लिए। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 व 13(2) के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पटवारी रतनचंद के पास कुछ समय से पटवार सर्कल लठियाणी का भी चार्ज था। रंगे हाथों पकड़े जाने के कुछ समय बाद पटवारी ने दिल की बीमारी के कारण तबीयत खराब होने की शिकायत की। जिसके बाद उसे बंगाणा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां स्वास्थ्य चेकअप के बाद विजिलेंस टीम उसे थाना ऊना ले आई। पटवारी को कल अदालत में पेश किया जाएगा