पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय नौहराधार में हुई रोडरेज की घटना के चलते परिवहन निगम की सोलन-नाहन बस दिन भर खड़ी रही तथा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। एचआरटीसी के चालक विजेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह के अनुसार वह जब बस एचपी-18-9943 को लेकर नौहराधार पहुंचे तो साइड देने को लेकर पिक-अप चालक रमन पुत्र मोहरध्वज द्वारा उससे मारपीट की गई। उन्होंने पिक-अप चालक पर वर्दी फाड़ने तथा ड्यूटी में बाधा डालने के भी आरोप लगाए। पुलिस द्वारा एचआरटीसी चालक की शिकायत पर भादंसं की धारा 353, 332 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर पिक-अप चालक ने भी एचआरटीसी बस के चालक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया। रमन के अनुसार
सोमवार प्रातः जब वह अपनी दुकान के लिए आ रहा था तो बस चालक ने पास देने को लेकर उससे मार-पीट की। दूसरे पक्ष अथवा रमन की शिकायत पर भी पुलिस द्वारा भादंसं की धारा 343, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सोमवार को ही क्षेत्र के गांव बयोंग के संत लाल ने इसी गांव सुरेंद्र व पवन पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। संत लाल के अनुसार दोनों भाइयों ने उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र व पवन के खिलाफ भादंसं की धारा 341, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया मारपीट के तीनों मामलों की तहकीकात जारी है।