होटल रॉक वुड पांवटा साहिब द्वारा नव वर्ष के आगमन पर मनोरंजन के लिए विशेष कार्यक्रम “न्यू ईयर सेलिब्रेशन” का आयोजन किया जा रहा है। इस बार होटल रॉक वुड की ओर से 31 दिसम्बर को “न्यू ईयर सेलिब्रेशन” पार्टी में सभी ग्राहकों (सिंगल व कपल)के लिये एंट्री बिल्कुल फ्री रखी गयी है। साथ ही पार्टी में ग्राहकों के लिए भरपूर मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया है।
होटल के महाप्रबंधक उद्धव सुमनी ने बताया कि इस बार होटल प्रबंधन की ओर से ओपन डीजे की व्यवस्था की गई है ताकि सभी ग्राहक नव वर्ष पार्टी में भाग ले सके। उन्होंने बताया कि इस पार्टी में आने वाले ग्राहकों की एंट्री फ्री होगी। विशेष तौर पर बार मे स्कीम दी जा रही है जिसमे ग्राहक को किसी भी ब्रांड के 3- पैग के साथ 1- पैग फ्री दिया जाएगा। सिर्फ खाने पीने के लिये ही ग्राहकों से चार्ज किया जाएगा।
पार्टी में सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन (वेज व नॉन वेज ) उचित दाम पर उपलब्ध रहेंगे। ग्राहकों के मनोरंजन के लिये रंगारंग कार्यक्रम डी जे इत्यादि का भी प्रबंध किया गया है। “न्यू ईयर सेलिब्रेशन” पार्टी में सभी की एंट्री फ्री है पार्टी शाम 7 बजे से शुरू होगी। पहले आये पहले पाएं आधार पर ग्राहकों को एंट्री दी जाएगी ।