ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू मार्ग पर कोटखाई के पट्टीढांक के समीप एक वैन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस के मुताबिक उन्हें इस हादसे की सूचना रविवार सुबह मिली, जबकि गाड़ी संभवतया रात को ही हादसे का शिकार हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि वैन (एचपी-10वी5760) में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौत हो चुकी थी।
वैन में सवार तीनों जा रहे थे चिड़गांव
बताया जाता है कि वैन में सवार लोग रोहड़ू के चिड़गांव जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और इनमें से दो के शव वैन से छिटक कर दरकोटी मार्ग पर जा पहुंचे थे, जबकि एक शव वैन के पास ही था। पुलिस ने शवों की तलाशी ली तो एक व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस मिला है और उससे उसकी पहचान रोहड़ू के चिड़गांव के रवि के रूप में हुई है। पुलिस तीनों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोटखाई अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि पट्टीढांक के समीप वैन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।