( धनेश गौतम ) देवभूमि कुल्लू के नौजवान रोहित वत्स को हिमाचली फिल्म एंटरटेनमैंट एंड प्राउड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड शिमला के गेयटी थियेटर में वन, परिवहन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया है। आर्ट एंड कल्चरल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से यहां पर प्रमोशन ऑफ सोशल कल्चरल हैरिटेज ऑफ एचपी संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संस्था का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में थियेटर व फिल्म हाउस को प्रमोट करना है। संस्था भारत सरकार मंत्रालय के तत्वाधान में हिमाचल की उन प्रतिभाओं को प्रमोट करती है जो हिमाचल से बाहर रहकर भी हिमाचली संस्कृति व कला को प्रमोट करके हिमाचल का नाम देशभर में रोशन कर रही हैं। इस कड़ी में रोहित वत्स को भी हिमाचली संस्कृति व कला को प्रमोट करने की एवज में यह अवार्ड दिया गया है। रोहित वत्स हिमाचल से बाहर चंडीगढ़ में रहकर हिमाचल के गीतों व कलाकारों को प्रमोट करके हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं।
रोहित वत्स अभी तक कई कलाकारों की एलवमों व विडियो बनाकर प्रसारित कर चुके हैं। रोहित वत्स कुल्लू के सेउवाग के रहने वाले हैं और वे कदावर नेता धर्मवीर धामी के पुत्र हैं। उनको यह अवार्ड मिलने से जहां सेऊवाग में जश्र का माहौल है वहीं पूरे कुल्लू जिला में खुशियों का माहौल बना हुआ है। कुल्लू जिला के अधिकतर लोगों ने रोहित वत्स का इस कामयाबी के लिए बधाई दी है। कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, विधायक महेश्वर सिंह, विधायक खूब राम आनंद, देवेंद्र नेगी, नवीन तनवर, चंद्र सेन ठाकुर सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है। उधर, रोहित वत्स के पिता धर्मवीर धामी ने भी अपने बेटे की कामयाबी पर भारत सरकार के आर्ट एंड कल्चरल मंत्रालय व प्रमोशन ऑफ सोशल कल्चरल हैरिटेज ऑफ एचपी संस्था का आभार प्रकट किया है।