रोहतांग दर्रा जाने के लिए होड़ मची हुई है। ऑनलाईन परमिट बड़ी मुश्किल से मिलने के कारण इस मार्ग पर हेराफेरी शुरू हो गई है। एक नंबर को परमिट मिलने पर उसी नंबर की कई प्लेटें बनाकर वाहन रोहतांग भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा रात को भी पर्यटकों को रोहतांग दर्रा घुमाने ले जाया जा रहा है।
इस धांधली का पटाक्षेप करने के लिए एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने रात को ही रोहतांग दर्रा में रेड मारी है और कई वाहनों को कब्जे में ले लिया है। एनजीटी के आदेशों को धरातल पर उतारने के लिए और कानून तोडऩे वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया है।
शालिनी ने रात के अंधेरे की परवाह किए बिना ही रोहतांग दर्रा जाने के लिए नियमों को ताक पर रखने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए गुलाबा का रूख किया और कार्रवाई अमल में लाई। शालिनी ने सख्ती से नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के दस्तावेज जब्त किए, जिन्होंने कानून को तोड़ा है।
एसपी कुल्लू शालिनी की इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है। दरअसल एसपी ने रात 2 बजे रोहतांग के मढ़ी तक का दौरा किया। इस दौरान कानून तोडऩे वाले लगभग 15 वाहनों के एसपी ने कागजात जब्त कर लिए। उन्हें जो भी सैलानी आधी रात को गाडिय़ों में बैठे हुए मिले, उनसे उन्होंने बातचीत में रात को आने का कारण पूछा। एसपी द्वारा आधी रात 2 बजे मारे गए छापे से दर्रे में हडकंप मच गया।
जिसे जहां जगह मिली वह वहीं अपने वाहन को खड़ा कर भाग खड़े हुए। छापमारी कर मनाली लौटी एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि कुछ वाहन चालक कानून का उल्लंघन कर रहे है। अधिकतर वाहन चालक कानून तोड़कर आधी रात को ही सैलानियों को गैर कानूनी ढंग से रोहतांग घूमा रहे है। उन्होंने कहा कि शिकायतें कुछ हद तक सच पाई गई है।
वाहन चालक लाहुल के नाम पर सैलानियों को रोहतांग ले जा रहे है। ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने के लिए गलत नंबर प्लेट गाड़ी में डाल रहे है। उन्होंने माना कि रोहतांग के लिए आन लाइन परमिट प्राप्त 1200 और लाहुल के लिए 800 गाडिय़ां भेजी जा रही है, लेकिन कुछ वाहन गैर कानूनी ढंग से सैलानियों को रोहतांग ले जा रहे है।