( जसवीर सिंह हंस ) भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 23 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2018 तक ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह‘ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका थीम ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ रखा गया है। यह जानकारी निदेशक परिवहन श्री बीसी बडालिया ने सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज यहां दी।
श्री बीसी बडालिया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के पहले दिन शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा।श्री बीसी बडालिया ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदेश के हर जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजधानी शिमला में 24 अप्रैल को चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
25 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर, 26 को स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के लिए विशेष अभियान, 27 अप्रैल को आम जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, 28 अप्रैल को राहगीरों और दो पहिया वाहन चालकों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम, 29 अप्रैल को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष अभियान और 30 अप्रैल, 2018 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
निदेशक, परिवहन ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का दायित्व और अधिकार है। नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति उनके अधिकारों और दायित्वों के बारे में और अधिक जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष प्रयास किए जाएंगे।
श्री बीसी बडालिया ने कहा कि इस अभियान के दौरान स्कूल के छात्रों, आम नागरिकों, वाहन चालकों और सड़क सुरक्षा के जुड़े विभिन्न लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए विभिन्न नियमों और डूज व डाट की विस्तृत जानकारी विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, नेहरू युवा केंद्र, जिला प्रशासन सहित अन्य कई विभागों द्वारा समन्वित रूप से कार्य कर विभिन्न प्रयास किए जाएंगे। निदेशक परिवहन ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्य व तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त परिवहन श्री हेमिस नेगी, ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट (शिमला व किन्नौर) श्री बलजीत नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीटीआर श्री पंकज शर्मा, सहायक आयुक्त श्री निशांत ठाकुर, आरटीओ श्री भूपेंद्र अत्री, उप निदेशक पर्यटन श्री एसके जस्टा, डीएसपी श्री गोपाल वर्मा, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री प्रभात कुमार, डीएलओ श्री त्रिलोक सूर्यवंशी, कमांडेंट होमगार्ड श्री बीएस चैहान, सीडीपीओ श्रीमती ममता पाल, एडीपीईओ बीके धवन, डीएचओ डाॅ. एन के भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता श्री विनोद शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।